अयोध्या में 25 नवंबर को भव्य ध्वजारोहण समारोह
अयोध्या के राम मंदिर में 25 नवंबर को होने वाला ध्वजारोहण समारोह राष्ट्रीय महत्त्व के आयोजनों की तरह बेहद गरिमापूर्ण माहौल में संपन्न होगा। समारोह के लिए वैदिक परंपराओं के अनुसार 30 मिनट का शुभ मुहूर्त तय किया गया है, जो दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा। पूरी प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे के बीच सम्पन्न की जाएगी।
पीएम मोदी और मोहन भागवत करेंगे ध्वज फहराना
कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण क्षण तब होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वज फहराएंगे। शंखनाद, नगाड़े, मंगल वाद्य और घंटियों की गूंज से मंदिर परिसर उत्सवमय वातावरण में डूब जाएगा। स्वतंत्रता दिवस जैसे उच्च स्तरीय शिष्टाचार का पालन किया जाएगा।
पीएम मोदी के रोड शो पर एसपीजी की मुहर जरूरी
प्रधानमंत्री के संभावित रोड शो को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ जारी हैं। एसपीजी के निरीक्षण के बाद इसका अंतिम निर्णय होगा। पीएम के लिए दो संभावित मार्ग तय किए गए हैं—एक, एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए महोबरा बाजार होते हुए मंदिर तक 12 किमी का रास्ता; दूसरा, हेलीकॉप्टर से साकेत कॉलेज हेलीपैड तक और वहां से 1 किमी की यात्रा।
दोनों मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया जा चुका है। बैरिकेडिंग, घरों की छतों पर सुरक्षा तैनाती और सड़क पर अतिरिक्त फोर्स की तैयारी की जा रही है।
सीएम योगी 18 नवंबर को लेंगे तैयारियों का समीक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम से पहले 18 नवंबर को अयोध्या पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। वे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रामजन्मभूमि परिसर में बैठक करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी बैठक में शामिल होंगे।
मोबाइल फोन अब पूरी तरह बैन, 8,000 मेहमान रहेंगे शामिल
सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के बाद समारोह में मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। शुरू में मोबाइल ले जाने की अनुमति थी, लेकिन दिल्ली में हुए हालिया विस्फोट के बाद यह निर्णय वापस ले लिया गया। कार्यक्रम में शामिल होने वाले करीब 8,000 विशिष्ट मेहमान अब खाली हाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे। उनके भोजन और जलपान की व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर
राम जन्मभूमि परिसर में—
-
अतिरिक्त मेटल डिटेक्टर
-
डॉग स्क्वॉड
-
24×7 हाईटेक सर्विलांस
-
नए CCTV कैमरे
-
आधुनिक कंट्रोल रूम
-
अतिरिक्त सुरक्षा बल
तैनात किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने आगंतुकों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि कार्यक्रम शांति और अनुशासन के साथ सम्पन्न हो सके।