उत्तराखंड: कांग्रेस ने 2027 चुनावी तैयारियों की शुरूआत, गणेश गोदियाल ने संभाली प्रदेश अध्यक्ष की कमान
देहरादून। आगामी 2027 विधानसभा चुनावों को देखते हुए उत्तराखंड कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतरने के संकेत दे दिए हैं। शनिवार को आयोजित समारोह में पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। समारोह में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने पार्टी नेतृत्व का उत्साह बढ़ा दिया।
हरीश रावत का संदेश—“हर सीट अपनी सीट, तभी जीत”
समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस तभी मजबूत वापसी कर सकती है जब हर नेता अपनी सीट को प्राथमिकता देकर चुनाव लड़े।
उन्होंने कहा—
“यह मत सोचें कि आपकी सीट हार जाए और बाकी 69 सीटें जीत जाएं। सभी को अपनी-अपनी सीट जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना होगा।”
रावत ने पार्टी के प्रमुख नेताओं—गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, करन माहरा, हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य—को ‘पंचमुखी रुद्राक्ष’ बताते हुए कहा कि यही नेतृत्व भाजपा के खिलाफ मजबूत मुकाबला तैयार करेगा।
पार्टी उपलब्धियों को जनता तक ले जाने की अपील
अपने संबोधन में हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच जोरदार तरीके से रखें। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राज्य में सर्वाधिक पेंशन और नौकरियां दी गईं।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी शीर्ष स्तर पर एकजुट है और गुटबाजी के आरोप निराधार हैं।
मंच अव्यवस्था और साउंड सिस्टम की खामियों ने किया परेशान
कार्यक्रम के दौरान मंच पर अव्यवस्था भी देखने को मिली। कुछ वरिष्ठ नेताओं को मंच पर स्थान नहीं मिला, जिसके कारण संचालकों और सेवादल कार्यकर्ताओं को भी भीड़ नियंत्रित करने में काफी मेहनत करनी पड़ी।
खराब साउंड सिस्टम ने भी कार्यक्रम को प्रभावित किया और कई नेताओं के संबोधन बीच-बीच में बाधित हुए।
भीड़ ने बढ़ाया जोश, नेताओं का मनोबल हुआ मजबूत
नवनियुक्त अध्यक्ष के स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेताओं का उत्साह बढ़ा दिया। हरीश रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं का यह जोश 2027 के चुनाव में कांग्रेस की जीत का आधार बनेगा।