Monday, January 12, 2026
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड पंचायत उपचुनाव: 321 पदों के लिए 2266 उम्मीदवार मैदान में, 27,221...

उत्तराखंड पंचायत उपचुनाव: 321 पदों के लिए 2266 उम्मीदवार मैदान में, 27,221 प्रत्याशी निर्विरोध विजयी

उत्तराखंड पंचायत उपचुनाव: 321 पदों के लिए 2266 उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला, 27,221 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए अब चुनावी तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 32,985 रिक्त पदों में से 27,221 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। शेष 321 पदों के लिए अब 2266 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके बीच 20 नवंबर को मतदान होगा।

उपचुनाव के लिए कुल 30,800 नामांकन दाखिल किए गए थे। जांच के दौरान 994 नामांकन रद्द, जबकि 319 नाम वापस ले लिए गए। इसके बाद बड़ी संख्या में उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए, जिससे मुकाबला केवल 321 पदों पर सिमट गया।

किस पद के लिए कितने उम्मीदवार?

  • ग्राम पंचायत सदस्य: 316 पद – 2255 उम्मीदवार

  • प्रधान: 4 पद – 9 उम्मीदवार

  • जिला पंचायत सदस्य: 1 पद – 2 उम्मीदवार

जिलावार उम्मीदवारों की संख्या

  • अल्मोड़ा: 49 पद – 98 उम्मीदवार

  • ऊधमसिंह नगर: 109 पद – 226 उम्मीदवार

  • चंपावत: 1 पद – 2 उम्मीदवार

  • पिथौरागढ़: 5 पद – 10 उम्मीदवार

  • नैनीताल: 40 पद – 79 उम्मीदवार

  • बागेश्वर: 1611 पद – 1555 उम्मीदवार

  • उत्तरकाशी: 8 पद – 16 उम्मीदवार

  • चमोली: 19 पद – 41 उम्मीदवार

  • टिहरी: 17 पद – 34 उम्मीदवार

  • पौड़ी: 60 पद – 123 उम्मीदवार

  • रुद्रप्रयाग: 13 पद – 26 उम्मीदवार

20 नवंबर को मतदान, 22 नवंबर को मतगणना

13 और 14 नवंबर को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। रविवार को उम्मीदवारों को नाम वापस लेने का अवसर दिया गया। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिह्न आवंटित किए।

अब 20 नवंबर को प्रदेशभर के 235 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। 22 नवंबर को मतगणना की जाएगी, जिसके साथ पंचायत उपचुनावों की अंतिम तस्वीर सामने आ जाएगी।

इन उपचुनावों से ग्रामीण क्षेत्रों में खाली पड़े पदों पर प्रतिनिधियों का चयन होगा, जिससे स्थानीय प्रशासनिक ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments