Wednesday, November 19, 2025
Homeमनोरंजननिर्माता के रूप में पंकज त्रिपाठी की नई पारी: ‘परफेक्ट फैमिली’ से...

निर्माता के रूप में पंकज त्रिपाठी की नई पारी: ‘परफेक्ट फैमिली’ से शुरू होगा सफर, यूट्यूब पर इस तारीख को होगा प्रीमियर

अभिनेता से अब निर्माता बने पंकज त्रिपाठी, वेब सीरीज ‘परफेक्ट फैमिली’ से करेंगे नई शुरुआत

अपनी शानदार अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब एक नए किरदार में नजर आने वाले हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता यह कलाकार अब निर्माता के रूप में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी पहली वेब सीरीज का नाम है ‘परफेक्ट फैमिली’, जिससे वे बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे हैं।


कब और कहां देखें ‘परफेक्ट फैमिली’?

‘परफेक्ट फैमिली’ को मेकर्स ने सीधे यूट्यूब पर रिलीज करने का फैसला लिया है। यह वेब सीरीज 27 नवंबर को जेएआर सीरीज यूट्यूब चैनल पर प्रीमियर होगी।
सीरीज को दर्शकों के लिए पेड मॉडल में उपलब्ध कराया जाएगा—

  • पहले दो एपिसोड मुफ्त होंगे

  • शेष एपिसोड 59 रुपये देकर देखे जा सकेंगे

मेकर्स के मुताबिक, यह मॉडल भारत के बढ़ते डिजिटल इकोसिस्टम में एक खास प्रयोग साबित हो सकता है।


कौन-कौन होगा इस सीरीज में?

सचिन पाठक निर्देशित इस कॉमेडी-ड्रामा सीरीज में कई चर्चित कलाकार नजर आएंगे—

  • गुलशन देवैया

  • नेहा धूपिया

  • मनोज पाहवा

  • सीमा पाहवा

  • गिरिजा ओक
    और अन्य कलाकारों की भी अहम भूमिकाएं होंगी।

कहानी कर्करिया परिवार और उनके बेटे दानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें परिवार के रिश्तों और हास्य का तड़का देखने को मिलेगा।


निर्माता बनने पर पंकज त्रिपाठी ने साझा की खुशी

पहली बार निर्माण की दुनिया में कदम रखते हुए पंकज त्रिपाठी ने अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा—

“परंपरागत रिलीज फॉर्मेट को चुनौती देने वाला प्रोजेक्ट चुनना जरूरी लगा। ‘परफेक्ट फैमिली’ मेरे दिल के बेहद करीब है, और मुझे विश्वास है कि हर परिवार को इसमें खुद की झलक मिलेगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि यूट्यूब का पेड मॉडल भारतीय क्रिएटर्स के लिए नए अवसरों का रास्ता खोलता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments