Wednesday, November 19, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में 133 पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती शुरू, नर्सिंग अधिकारी...

उत्तराखंड में 133 पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती शुरू, नर्सिंग अधिकारी और दंत चिकित्सक पदों के लिए दिसंबर से आवेदन

उत्तराखंड: 103 नर्सिंग अधिकारी और 30 दंत चिकित्सकों के पदों पर भर्ती, दिसंबर में शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

देहरादून: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने स्वास्थ्य विभाग में रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए नई भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड ने बुधवार को कुल 133 पदों पर भर्ती की घोषणा की, जिसमें 103 नर्सिंग अधिकारी और 30 दंत चिकित्सक (बैकलॉग) पद शामिल हैं।

2 दिसंबर से नर्सिंग अधिकारी पदों के लिए आवेदन शुरू

नर्सिंग अधिकारी की सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार 2 दिसंबर से 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों में महिला और पुरुष दोनों वर्गों के लिए अलग-अलग सीटें निर्धारित की गई हैं।

नर्सिंग अधिकारी पदों का विवरण

  • महिला—डिप्लोमा धारक: 63 पद

  • महिला—डिग्री धारक: 31 पद

  • पुरुष—डिप्लोमा धारक: 5 पद

  • पुरुष—डिग्री धारक: 4 पद

बोर्ड के अनुसार सभी पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया से चयन किया जाएगा।


दंत चिकित्सक के 30 बैकलॉग पदों पर भी भर्ती

स्वास्थ्य विभाग में दंत चिकित्सकों के 30 बैकलॉग पदों के लिए आवेदन 3 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आमंत्रित किए जाएंगे।

श्रेणीवार पदों का वितरण

  • अनारक्षित (UR): 4 पद

  • अनुसूचित जाति (SC): 14 पद

  • अनुसूचित जनजाति (ST): 3 पद

  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 9 पद


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा—भर्ती सरकार की प्राथमिकता

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में खाली पदों को भरना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा—

“नई भर्ती से अस्पतालों की सेवाएं मजबूत होंगी और जनता को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments