Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तराखंडUttarakhand: वन अधिकारियों के लिए बड़ी सौगात; वर्दी भत्ता 3000 रुपये, धुलाई...

Uttarakhand: वन अधिकारियों के लिए बड़ी सौगात; वर्दी भत्ता 3000 रुपये, धुलाई भत्ता भी बढ़ा—सरकार ने जारी किया आदेश

वन विभाग कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, वर्दी और धुलाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी

उत्तराखंड सरकार ने वन विभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए उनके वर्दी भत्ते और वर्दी धुलाई भत्ते में उल्लेखनीय वृद्धि कर दी है। प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु द्वारा इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।

वर्दी भत्ता अब 3000 रुपये

नई व्यवस्था के तहत, उप वन क्षेत्राधिकारी और वन क्षेत्राधिकारी को दिया जाने वाला वर्दी भत्ता 1500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। यह निर्णय उन्हें आर्थिक राहत प्रदान करेगा और उनकी दैनिक आवश्यकताओं को समर्थन देगा।

वन दरोगा, आरक्षी और जमादार को पहले की तरह सिलाई की वर्दी

सरकार ने स्पष्ट किया है कि वन दरोगा, वन आरक्षी और जमादार को पहले की तरह विभाग द्वारा सिलकर तैयार की गई वर्दी प्रदान की जाती रहेगी। यह वर्दी हर तीन साल में एक बार उपलब्ध कराई जाएगी।

धुलाई भत्ते में भी बड़ा संशोधन

सरकार ने कर्मचारियों की जरूरतों को समझते हुए धुलाई भत्ते की दरों में भी बढ़ोतरी की है:

  • वन क्षेत्राधिकारी और उप वन क्षेत्राधिकारी के लिए:
    45 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिमाह

  • वन दरोगा, वन आरक्षी और जमादार के लिए:
    30 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह

जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में सेवाएं—इसलिए लिया गया निर्णय

वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को हर दिन कठिन परिस्थितियों में कार्य करना पड़ता है।
उन्हें—

  • जंगली जानवरों का खतरा,

  • वनाग्नि,

  • भूस्खलन,

  • बर्फबारी, भारी वर्षा,

  • प्राकृतिक आपदाएं,

  • और वन तस्करों से जान-माल का जोखिम
    जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने उनके मनोबल को बढ़ाने और कार्य परिस्थितियों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments