रुद्रपुर। सिडकुल की कंपनी के गेट पर मंगलवार को भी श्रमिकों का धरना जारी रहा। श्रमिकों ने कहा कि रविवार को अचानक नाइट शिफ्ट के स्थाई कर्मचारियों को बी शिफ्ट में ड्यूटी पर बुला लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि दोपहर में करीब पांच गाड़ी कच्चा माल कंपनी से बाहर भेजा गया।
मजदूर संगठन के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि प्रबंधन की ओर 30-40 वेल्डिंग मशीनें, लेथ मशीन, सैकरोड मशीन, सरफेस ग्राइंडर व छोटी अन्य कई मशीनों को कैंटर में लोड कर बाहर भेजने की तैयारी थी, लेकिन श्रमिकों को इसका पता चलने पर मशीनों को बाहर नहीं भेजा जा सका।
इसके विरोध में श्रमिक कंपनी के गेट पर पहरा देकर बैठ गए। संगठन के महामंत्री सौरभ कुमार ने आरोप लगाया कि प्रबंधन कंपनी को बंद कर कार्यरत करीब 1000 श्रमिकों को नौकरी से निकालने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस व श्रम विभाग से शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होना चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि संगठन के सदस्यों को द्वेष भावना के तहत प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप कर समस्या के समाधान की मांग की।
कंपनी के गेट पर श्रमिकों का धरना जारी
RELATED ARTICLES