Bareilly News: BDA ने गिराया अवैध तीन मंजिला शोरूम, इलाके में छाया धूल का गुबार
बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने रविवार को मौलाना तौकीर रजा के करीबी मोहम्मद आरिफ द्वारा बनाए गए अवैध तीन मंजिला शोरूम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। पीलीभीत बाइपास रोड पर स्थित यह इमारत दो दिन की लगातार कार्रवाई के बाद रविवार शाम को जमींदोज हो गई।
शनिवार को शुरू हुई थी कार्रवाई, इमारत ने नहीं मानी ‘हार’
शनिवार दोपहर 12 बजे BDA की टीम ने तीन बुलडोजर और एक पोकलेन मशीन के साथ ध्वस्तीकरण शुरू किया था।
मजबूती से बनी इस इमारत पर बुलडोजर का असर कम पड़ा।
-
छह घंटे तक चले ऑपरेशन के बावजूद इमारत नहीं टूटी
-
दीवारों पर हथौड़े और घन से वार किए गए
-
रात तक भी पूरी इमारत को गिराना संभव नहीं हो सका
रविवार को सुबह 11 बजे एक बार फिर ध्वस्तीकरण शुरू किया गया। करीब छह घंटे की कार्रवाई के बाद शाम 5 बजे इमारत भरभरा कर ढह गई। गिरते ही आसपास के इलाके में धूल का मोटा गुबार फैल गया और पीलीभीत बाइपास रोड पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर प्रभावित रही।
बिना नक्शा स्वीकृत कराए बनाया गया था भवन
BDA के अनुसार, यह व्यावसायिक इमारत बिना नक्शा पास कराए बनाई गई थी।
वर्ष 2024 में प्राधिकरण ने
-
नोटिस जारी किया था
-
सुनवाई का अवसर भी दिया गया था
लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अवैध निर्माण के खिलाफ रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू की गई।
शोरूम में चल रहा था नामी गारमेंट स्टोर
आरिफ ने अपने बरातघर ‘फ्लोरा गार्डन’ के पास यह शानदार तीन मंजिला भवन बनवाया था।
इसमें एक प्रतिष्ठित गारमेंट कंपनी का शोरूम चल रहा था।
BDA और पुलिस ने शनिवार सुबह स्टोर को खाली कराने के निर्देश दिए।
कार्रवाई शुरू होते ही स्टोर मालिकों ने बचे हुए सामान को जल्दबाजी में बाहर निकाला।
जगतपुर मार्केट की 16 दुकानें भी ध्वस्त
BDA की टीम ने शनिवार को इस शोरूम पर कार्रवाई के साथ-साथ जगतपुर मार्केट में 16 अवैध दुकानों को भी पोकलेन मशीन से गिरा दिया।
मार्केट का ध्वस्तीकरण शनिवार शाम तक पूरा कर लिया गया था।
अवैध निर्माण पर सख्त बरेली प्रशासन
दो दिनों में की गई यह बड़ी कार्रवाई बरेली में अवैध निर्माणों पर प्रशासन की ज़ीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। प्राधिकरण का कहना है कि शहर में बिना अनुमति बने व्यावसायिक ढांचे पर आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।