Tuesday, November 25, 2025
Homeमनोरंजनधर्मेंद्र को क्यों नहीं मिला राजकीय सम्मान? दिग्गज अभिनेता के निधन के...

धर्मेंद्र को क्यों नहीं मिला राजकीय सम्मान? दिग्गज अभिनेता के निधन के बाद उठे सवाल, संजय निरुपम और उज्ज्वल निकम की प्रतिक्रिया

धर्मेंद्र को राजकीय सम्मान न मिलने पर उठे सवाल, संजय निरुपम और उज्ज्वल निकम ने जताई नाराजगी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार रहे धर्मेंद्र घर पर ही उपचार ले रहे थे। उनके निधन के बाद सोमवार शाम मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें परिवार के साथ बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।

अंतिम संस्कार के बाद सोशल मीडिया और फिल्म जगत में यह सवाल उठने लगा कि करीब 60 वर्षों का फिल्मी सफर और 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले धर्मेंद्र को राजकीय सम्मान (State Honours) क्यों नहीं दिया गया।


संजय निरुपम की प्रतिक्रिया—“धर्मेंद्र इस सम्मान के हकदार थे”

शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता संजय निरुपम ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि धर्मेंद्र जैसे अभिनेता को राजकीय सम्मान अवश्य दिया जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा—

“धर्म जी ने 60 साल से ज्यादा समय हिंदी सिनेमा को दिया। वे करोड़ों युवाओं की प्रेरणा थे। कई बार बहुत छोटे लोगों को भी राजकीय सम्मान मिल जाता है, ऐसे में धर्म जी को यह सम्मान मिलना चाहिए था।”

निरुपम ने कहा कि प्रक्रिया में किसी स्तर पर चूक हो सकती है या सम्भव है कि परिवार की ओर से सहमति न मिली हो। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मेंद्र बीजेपी के पूर्व सांसद रहे हैं, इसलिए उन्हें पुलिस सलामी भी मिल सकती थी।


उज्ज्वल निकम ने भी जताई सहमति

बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता उज्ज्वल निकम ने भी माना कि धर्मेंद्र को राजकीय सम्मान मिलना चाहिए था।
उन्होंने कहा—

“वे पद्मभूषण से सम्मानित हैं। ऐसे में राज्य सरकार या संबंधित विभाग को इस पर विचार करना चाहिए था। मेरा मानना है कि उन्हें राजकीय सम्मान मिलना चाहिए था।”


क्या होता है राजकीय सम्मान?

सरकार द्वारा तय इस विशेष प्रोटोकॉल में—

  • राष्ट्रीय ध्वज से पार्थिव शरीर को ढंकना

  • पुलिस या सेना की सलामी

  • गन सल्यूट

  • सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति

जैसे सम्मान शामिल होते हैं।
राजकीय सम्मान देने का निर्णय सरकार लेती है और कई बार परिवार की अनुमति भी आवश्यक होती है।


धर्मेंद्र का फिल्मी सफर और योगदान

1935 में पंजाब में जन्मे धर्मेंद्र ने 1960 में बॉलीवुड में कदम रखा।
अपने करियर में उन्होंने—

  • 300 से अधिक फिल्में

  • ‘शोले’, ‘धरम वीर’, ‘सीता और गीता’ जैसी सुपरहिट फिल्में

  • 2012 में पद्मभूषण

  • 2004–2009 तक बीजेपी सांसद के रूप में कार्य

किया।
उनकी लोकप्रियता और योगदान को देखते हुए कई लोगों का मानना है कि उन्हें राजकीय सम्मान मिलना चाहिए था।


कौन-कौन से कलाकारों को मिला है राजकीय सम्मान?

हिंदी सिनेमा की कई बड़ी हस्तियों को मरणोपरांत राजकीय सम्मान दिया गया है, जिनमें शामिल हैं—

  • लता मंगेशकर

  • दिलीप कुमार

  • शशि कपूर

  • श्रीदेवी

  • पंकज उधास

  • मनोज कुमार

इसी सूची में धर्मेंद्र का नाम न जुड़ना अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments