Tuesday, November 25, 2025
Homeराष्ट्रीयसुस्ती के साथ खुला शेयर बाजार: सेंसेक्स 125 अंक गिरा, निफ्टी में...

सुस्ती के साथ खुला शेयर बाजार: सेंसेक्स 125 अंक गिरा, निफ्टी में भी कमजोरी जारी

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को कमजोरी के साथ शुरुआत की। वैश्विक संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की भारी बिकवाली से निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ी, जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रमुख सूचकांक लाल निशान में खुले।

सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती गिरावट

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 124.95 अंक फिसलकर 84,775.76 पर पहुंच गया।
वहीं एनएसई निफ्टी 35.35 अंक की गिरावट के साथ 25,924.15 पर खुला।

इससे पहले सोमवार के सत्र में भी बाजार दबाव में रहा था। सेंसेक्स 331.21 अंक गिरकर 84,900.71 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 108.65 अंक टूटकर 25,959.50 के स्तर पर आ गया था।


कौन से शेयर रहे दबाव में, किसमें आई तेजी?

गिरावट वाले प्रमुख शेयर

  • पावर ग्रिड

  • टाटा मोटर्स (PV)

  • इंफोसिस

  • टेक महिंद्रा

  • ट्रेंट

  • भारती एयरटेल

तेजी वाले शेयर

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स

  • टाटा स्टील

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)


एफआईआई की बिकवाली से बाजार में दबाव

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार के अनुसार, निफ्टी अपने सितंबर 2024 के उच्च स्तर को पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन एफआईआई की लगातार बिकवाली ने इसे रोक दिया।
सोमवार को कैश मार्केट में एफआईआई की बिक्री 4,171 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत तापसे ने कहा कि निफ्टी के 26,000 के नीचे बंद होने से यह चिंता बढ़ गई है कि क्या हालिया तेजी कमजोर हो रही है।
नवंबर में एफआईआई द्वारा 18,013 करोड़ रुपये की निकासी और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता ने भी बाजार भावना को प्रभावित किया है।


एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझान

एशियाई शेयर बाजारों में मंगलवार को बढ़त देखने को मिली।

  • जापान का निक्केई 225

  • दक्षिण कोरिया का कोस्पी

  • शंघाई का एसएसई कम्पोजिट

  • हांगकांग का हैंग सेंग

सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान में कारोबार करते दिखे। वहीं अमेरिकी बाजार भी सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुए।


क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट

वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.38% गिरकर 63.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय बाजार में आयात लागत घटने की संभावना है।


एफआईआई–डीआईआई डेटा

  • एफआईआई बिक्री: 4,171.75 करोड़ रुपये

  • डीआईआई खरीद: 4,512.87 करोड़ रुपये

घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी ने बाजार को भारी गिरावट से बचाए रखा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments