Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तराखंडThano Forest Range: स्कूटी पर जा रहे दंपती के बीच बैठे 12...

Thano Forest Range: स्कूटी पर जा रहे दंपती के बीच बैठे 12 साल के बच्चे को हाथी ने सूंड से खींचा, पटककर ली जान

Thano Forest Range: माता-पिता के साथ जा रहे 12 वर्षीय बच्चे को हाथी ने सूंड से खींचा, पटककर मार डाला

देहरादून जिले के थानो वन रेंज क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार शाम कालू सिद्ध मंदिर मार्ग पर एक जंगली हाथी ने स्कूटी पर सवार परिवार पर अचानक हमला कर दिया। हाथी ने स्कूटी के बीच में बैठे 12 वर्षीय बच्चे को सूंड से खींचकर जमीन पर पटका, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बच्चे के माता-पिता किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे।

कालू सिद्ध मंदिर मार्ग पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, घटना शाम करीब 4:15 बजे की है। जौलीग्रांट के कोठारी मोहल्ला निवासी कमल थापा अपनी पत्नी नीलम और छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे कुणाल थापा (12) के साथ स्कूटी से कालू सिद्ध मंदिर की ओर जा रहे थे। कुणाल बीच में बैठा हुआ था।

जब वे मंदिर से कुछ दूरी पीछे थानो वन रेंज के पास पहुंचे, तभी अचानक जंगल से एक हाथी बाहर निकला और स्कूटी के बेहद करीब पहुंच गया। इससे पहले कि दंपती कुछ समझ पाते, हाथी ने अपनी सूंड से कुणाल को पकड़ लिया और जोर से जमीन पर पटक दिया।

पिता ने आग जलाकर किसी तरह हाथी को भगाया

हमले के बाद भी हाथी काफी देर तक घटनास्थल पर खड़ा रहा। कमल थापा ने हिम्मत दिखाते हुए पास से लकड़ियाँ इकट्ठी कीं और आग लगाकर हाथी को दूर भगाया। इसके बाद वे तुरंत अपने बेटे को लेकर जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे।

अस्पताल में मृत घोषित, परिजनों में कोहराम

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच कर कुणाल को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। माता-पिता और मोहल्ले के लोग बच्चे की मौत से गहरे सदमे में हैं।

इलाके में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवाल

थानो और कालू सिद्ध क्षेत्र में जंगली हाथियों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोग पहले भी चिंतित रहे हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद वन विभाग की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मार्ग पर वन्यजीवों की आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा संकेत और निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments