Aadhar: अब घर बैठे आसानी से बदला जा सकेगा मोबाइल नंबर, UIDAI ने लॉन्च की नई डिजिटल सेवा
नई दिल्ली: आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर बदलना अब और आसान हो गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए नई डिजिटल सुविधा की शुरुआत की है। इस सुविधा के आने के बाद अब लोगों को आधार नामांकन केंद्रों पर लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन से ही कुछ मिनटों में नया मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे।
फेस ऑथेंटिकेशन और ओटीपी से पूरी होगी प्रक्रिया
UIDAI ने बताया कि नई सेवा पूरी तरह डिजिटल होगी और उपयोगकर्ताओं को किसी भी दस्तावेज को जमा करने या किसी केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए Aadhaar App का उपयोग किया जाएगा, जहां ओटीपी वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन के आधार पर यह प्रक्रिया पूरी होगी।
इस कदम से दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों, वरिष्ठ नागरिकों और उन नागरिकों को खासा लाभ मिलेगा जिन्हें आधार केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल होता है।
नई सुविधा का उपयोग कैसे करें?
UIDAI ने नई प्रक्रिया को बेहद सरल बताया है। इसे निम्न चरणों में पूरा किया जा सकता है—
-
Aadhaar App डाउनलोड करें – गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से।
-
आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर दर्ज करें।
-
ओटीपी वेरिफिकेशन – दर्ज किए गए नंबर पर प्राप्त ओटीपी को सत्यापित करें।
-
फेस ऑथेंटिकेशन – मोबाइल कैमरे की मदद से चेहरा स्कैन करें।
-
प्रक्रिया पूरी होते ही नया मोबाइल नंबर तुरंत आधार में अपडेट हो जाएगा।
UIDAI का कहना है कि यह नई डिजिटल सेवा सुरक्षित, उपयोगकर्ता-हितैषी है और इससे आधार से जुड़ी सेवाओं का उपयोग और अधिक सुविधाजनक बन जाएगा।