58 की उम्र में माधुरी दीक्षित का ‘एक दो तीन’ डांस वायरल, प्रमोशन इवेंट में दिखा दमदार परफॉर्मेंस
बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एक बार फिर अपने शानदार डांस की वजह से सुर्खियों में हैं। 58 वर्षीय माधुरी अपनी नई वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ के प्रमोशन के दौरान स्टेज पर फिल्म तेजाब के मशहूर गाने ‘एक दो तीन’ पर परफॉर्म करती नजर आईं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस उनकी ऊर्जा और ग्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
प्रमोशनल इवेंट में छाया माधुरी का स्टारडम
सोमवार को आयोजित इवेंट में जैसे ही माधुरी ने अपने आइकॉनिक स्टेप्स दोहराए, वहां मौजूद दर्शक उत्साह से झूम उठे। तालियों और सीटियों के बीच माधुरी का यह परफॉर्मेंस उनके सुनहरे दौर की याद दिलाता रहा। वीडियो सामने आने के बाद इसे लाखों बार शेयर और लाइक किया जा चुका है।
फैंस कर रहे जमकर तारीफ
माधुरी के वायरल वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते नहीं थक रहे हैं।
-
एक यूजर ने लिखा—“अब भी वही जादू, वही ग्रेस… धरती की सबसे बेहतरीन डांसर।”
-
एक अन्य ने कहा—“उम्र सिर्फ एक नंबर है, माधुरी आज भी दिल जीत लेती हैं।”
कई यूजर्स ने उनकी खूबसूरती और फिटनेस की भी जमकर प्रशंसा की।
‘मिसेज देशपांडे’ में साइको किलर के अवतार में दिखेंगी माधुरी
डांस वीडियो के अलावा उनकी नई वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ का ट्रेलर भी चर्चा में है। इस बार माधुरी एक शांत, सलीकेदार लेकिन रहस्यमय महिला की भूमिका निभा रही हैं, जिसके भीतर छिपा एक काला सच कहानी को रोमांचक बनाता है।
यह किरदार माधुरी के लिए बिल्कुल नया है क्योंकि इससे पहले वह रोमांटिक, कॉमेडी और डांस-आधारित भूमिकाओं में अधिक देखी गई हैं।
ट्रेलर में उनका इंटेंस लुक, सस्पेंस से भरा एक्सप्रेशन और रहस्यमय चाल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
अभिनय की नई दिशा में कदम
अपने करियर में विविध भूमिकाएं निभाने के बाद, इस सीरीज में माधुरी का यह डार्क और सस्पेंस से भरा किरदार उनकी बहुमुखी प्रतिभा को फिर साबित करता है। फैन्स इसे उनके करियर के सबसे अलग और मजबूत रोल्स में से एक मान रहे हैं।