CWC 2025: अनजान नंबरों से आए 1000 मैसेज, फाइनल से पहले जेमिमा ने अनइंस्टॉल किया व्हाट्सएप
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स ने खुलासा किया है कि महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद उन पर अचानक इतनी कॉल और मैसेज की बाढ़ आ गई कि उन्हें अपना WhatsApp एप ही अनइंस्टॉल करना पड़ा। जेमिमा ने बताया कि उनका निजी नंबर किसी तरह अनजान लोगों तक पहुंच गया, जिसके बाद मोबाइल पर आने वाले संदेशों की लगातार आवाज़ ने उन्हें मानसिक रूप से विचलित कर दिया।
“करीब 1000 व्हाट्सएप मैसेज आ गए थे” – जेमिमा
क्रिकबज से बातचीत में जेमिमा ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबले के बाद उनका फोन बिना रुके बज रहा था।
उन्होंने कहा—
“मुझे नहीं पता कैसे मेरा नंबर अंजान लोगों तक पहुंच गया। मैं मजाक नहीं कर रही हूँ, मेरे पास करीब 1000 व्हाट्सएप मैसेज थे। हर तरफ से बधाइयों के कॉल और मैसेज आ रहे थे।”
उन्होंने बताया कि मैच की भावनात्मक उथल-पुथल और कुछ ही दिनों बाद होने वाले फाइनल की तैयारी के बीच यह स्थिति उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो गई थी।
फाइनल से पहले लिया बड़ा फैसला
ध्यान भटकने से बचने के लिए जेमिमा ने फाइनल से पहले व्हाट्सएप से दूरी बनाने का फैसला किया।
उन्होंने बताया कि एप अनइंस्टॉल करने से पहले उन्होंने सिर्फ 4–5 करीबी लोगों को सूचित किया कि जरूरत पड़ने पर वे साधारण कॉल या एसएमएस से बात कर सकते हैं।
जेमिमा ने यह भी बताया कि सेमीफाइनल के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली—
“मैंने सेमीफाइनल के बाद एक पोस्ट शेयर किया और फिर पूरी तरह ऑफलाइन हो गई।”
टूर्नामेंट खत्म होने पर सोशल मीडिया खोला तो…
विश्व कप समाप्त होने के बाद जब जेमिमा ने दोबारा सोशल मीडिया खोला तो उनका पूरा फीड उन्हीं के वीडियो, पोस्ट और भारत की ऐतिहासिक जीत से भरा पड़ा था।
उन्होंने हंसते हुए कहा—
“आज भी इंस्टाग्राम स्क्रॉल करती हूं तो अचानक मेरी ही वीडियो सामने आ जाती है। कोई न कोई मेरे बारे में बात कर रहा होता है।”