Tuesday, December 2, 2025
Homeउत्‍तर प्रदेशबलरामपुर में भीषण सड़क हादसा: बस-ट्रक टक्कर के बाद लगी आग, तीन...

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा: बस-ट्रक टक्कर के बाद लगी आग, तीन की मौत, 25 यात्री घायल

यूपी के बलरामपुर में भीषण हादसा: बस-ट्रक टक्कर के बाद लगी आग, तीन की मौत, 25 घायल

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें निजी बस और मालवाहक ट्रक की जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हुए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और चीख-पुकार से माहौल दहला उठा।

टक्कर के बाद बस-ट्रक धधके, यात्रियों में मचा हड़कंप

घटना बलरामपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर सुबह लगभग 4:30 बजे हुई। सोनौली से दिल्ली जा रही निजी बस जैसे ही फुलवरिया चौराहे की ओर बढ़ी, तभी फुलवरिया ओवरब्रिज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर से टकरा गई। ट्रांसफॉर्मर की तारें बस से छूने पर आग भड़क उठी, जो देखते ही देखते ट्रक तक फैल गई।

आग लगते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। कई यात्री झुलस गए, जबकि अंदर फंसे लोगों को निकालने में ग्रामीणों और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

दमकल और पुलिस ने संभाला मोर्चा, पांच गंभीर घायल रेफर

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए ट्रक को सीधा किया गया, क्योंकि टक्कर के बाद वह पलट गया था। 25 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पांच की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बहराइच रेफर किया गया।

डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे, राहत कार्य तेज

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की और घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए। बाद में दोनों अस्पताल भी पहुंचे और घायलों से बातचीत की।

ट्रक के नीचे मिला झुलसा शव, पहचान मुश्किल

राहत कार्य के दौरान जब पलटे ट्रक को सीधा किया गया तो उसके नीचे एक व्यक्ति का बुरी तरह झुलसा शव मिला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह संभवतः ट्रक में मौजूद किसी व्यक्ति का हो सकता है, जो टक्कर के दौरान बाहर नहीं निकल पाया।

हादसे के कारणों की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक तेज रफ्तार और गलत दिशा से वाहन आने की वजह से यह भीषण दुर्घटना हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments