Wednesday, December 10, 2025
Homeउत्तराखंडUttarakhand: अगले सत्र से एक हजार मेधावी छात्र जाएंगे भारत दर्शन शैक्षिक...

Uttarakhand: अगले सत्र से एक हजार मेधावी छात्र जाएंगे भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण पर, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने की बड़ी घोषणा

Uttarakhand: अगले सत्र से एक हजार मेधावी जाएंगे भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण पर, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एससीईआरटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की कि अगले शिक्षा सत्र से प्रदेश के एक हजार मेधावी छात्र-छात्राओं को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जाएगा। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को देश की सांस्कृतिक विविधता, ऐतिहासिक धरोहरों और वैज्ञानिक उपलब्धियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है।


स्कूलों में डिजिटल और स्मार्ट सुविधाओं का विस्तार

शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग इस वर्ष कई महत्वपूर्ण सुधार करने जा रहा है—

  • 161 विशेष शिक्षकों की भर्ती होगी।

  • 325 लेखाकार और एक सहायक की नियुक्ति की जाएगी।

  • 266 स्कूलों में डिजिटल लैब की स्थापना होगी।

  • 1555 स्कूलों में आईसीटी एवं वर्चुअल लैब विकसित की जाएंगी।

  • 2021 स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे।


रोजगारपरक शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

राज्य सरकार 1042 स्कूलों में रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है, जिससे छात्रों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकास का अवसर मिल सकेगा।

इसके साथ ही—

  • 475 शिक्षकों को IIT दिल्ली में एआई प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।

  • 200 शिक्षक IIM काशीपुर में नेतृत्व और प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।


छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान

शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य के 95 ब्लॉकों में एक-एक मनोविज्ञान काउंसलर तैनात किए जाएंगे, जो छात्रों के तनाव, मानसिक दबाव और व्यवहार संबंधी समस्याओं की पहचान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग

राज्य सरकार 100 प्रतिभाशाली छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराएगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी बेहतर अवसर मिल सकें।


हर जिले में खगोल विज्ञान की लैब

शिक्षा मंत्री ने कहा कि IIT कानपुर के सहयोग से उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में खगोल विज्ञान की आधुनिक लैब स्थापित की जाएगी, जहां छात्र अंतरिक्ष विज्ञान और खगोल अध्ययन से संबंधित प्रयोग कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments