असम में घुसपैठ के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि केंद्र और असम—दोनों जगह भाजपा की सरकार है, जिसे खुद प्रधानमंत्री ‘डबल इंजन सरकार’ कहते हैं। ऐसे में अगर घुसपैठ और सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक हुई है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की बनती है, न कि विपक्ष की।
खरगे ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए बार-बार विपक्ष को निशाना बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सरकार सीमा सुरक्षा और कानून-व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर विफल होती है, तो जनता का ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष पर देशविरोधी होने के आरोप लगाए जाते हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम दौरे के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल है और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को असम में बसाने की कोशिश कर रही है। पीएम मोदी ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस का असमिया लोगों की पहचान, अस्तित्व और गौरव से कोई लेना-देना नहीं है, जबकि भाजपा सरकार इन्हें बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
‘देशद्रोही वे हैं, हम नहीं’ – खरगे
प्रधानमंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “केंद्र में भाजपा की सरकार है और असम में भी भाजपा की सरकार है। अगर वे सुरक्षा देने में नाकाम रहे हैं, तो इसका दोष विपक्ष पर कैसे डाला जा सकता है? जब सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रहती है, तब वह विपक्ष को कटघरे में खड़ा करती है।”
खरगे ने आगे कहा कि कांग्रेस कभी भी आतंकवादियों, घुसपैठियों या किसी भी अवैध गतिविधि का समर्थन नहीं करती। “वे देशद्रोही हैं, हम नहीं। कांग्रेस हमेशा देशहित में काम करती रही है। सरकार सिर्फ इसलिए आरोप लगा रही है क्योंकि वह घुसपैठ रोकने में नाकाम रही है,” उन्होंने कहा।
पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि कांग्रेस मतदाता सूची में संशोधन का विरोध इसलिए कर रही है, क्योंकि उसका उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके विकास कार्यों का विरोध करती है, जबकि भाजपा सरकार असमिया लोगों की पहचान, भूमि, गौरव और अस्तित्व की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार असम को उतना ही सशक्त बनाना चाहती है, जितना वह अहोम साम्राज्य के दौर में हुआ करता था। औद्योगीकरण और बेहतर कनेक्टिविटी के जरिए राज्य के विकास को नई दिशा दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि ‘डबल इंजन’ सरकार युवाओं को रोजगार और नए अवसर देने का काम कर रही है।
पीएम मोदी ने नामरूप यूरिया संयंत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इससे स्थानीय किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में इस संयंत्र के आधुनिकीकरण और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया।
बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या पर खरगे की प्रतिक्रिया
इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा हत्या की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए और भारत सरकार को वहां अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
घुसपैठ और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जारी यह सियासी टकराव आने वाले दिनों में और तेज होने की संभावना है।