Sunday, December 21, 2025
Homeउत्‍तर प्रदेशयूपी पंचायत चुनाव: 23 दिसंबर को जारी होगी मतदाता पुनरीक्षण सूची, 30...

यूपी पंचायत चुनाव: 23 दिसंबर को जारी होगी मतदाता पुनरीक्षण सूची, 30 दिसंबर तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण से जुड़ी अहम तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग के अनुसार, पंचायत चुनाव की मतदाता पुनरीक्षण सूची मंगलवार, 23 दिसंबर को जारी की जाएगी, जिसे ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि जारी की जाने वाली इस सूची पर यदि किसी मतदाता को आपत्ति है तो वह 30 दिसंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। आयोग के मुताबिक, सभी आपत्तियों का विधिवत निस्तारण करने के बाद 6 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद सूची में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा और यही अंतिम सूची पंचायत चुनाव में मान्य होगी।

आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान इस बार 1.81 करोड़ नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जबकि 1.41 करोड़ मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। हटाए गए मतदाताओं में मृत, विस्थापित और डुप्लीकेट नाम शामिल हैं। इस तरह, पिछले पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार कुल 40.19 लाख मतदाताओं की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी योग्य मतदाता का नाम सूची से कट गया है या फिर नाम, पता, उम्र आदि विवरण में सुधार की आवश्यकता है, तो उसे तय समय सीमा के भीतर आपत्ति दर्ज करानी होगी। इसके लिए मतदाता अपने संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) या अन्य प्रशासनिक एवं निर्वाचन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

आपत्ति दर्ज करते समय मतदाता को संबंधित दस्तावेज और साक्ष्य प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जांच में आपत्ति सही पाए जाने पर सूची में सुधार किया जाएगा, जबकि आपत्ति निराधार होने की स्थिति में सूची में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते मतदाता सूची में अपना नाम और विवरण जांच लें, ताकि पंचायत चुनाव के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे अपने मताधिकार का प्रयोग निर्बाध रूप से कर सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments