Friday, December 26, 2025
Homeअपराधअंकिता हत्याकांड: आरोप लगाने वाली उर्मिला के सोशल मीडिया और आपराधिक रिकॉर्ड...

अंकिता हत्याकांड: आरोप लगाने वाली उर्मिला के सोशल मीडिया और आपराधिक रिकॉर्ड की जांच, ब्लैकमेलिंग व AI दुरुपयोग के आरोपों पर दून पुलिस सतर्क

देहरादून।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर गंभीर आरोप लगाने वाली उर्मिला सनावर के खिलाफ दून पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। खुद को पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी बताने वाली उर्मिला पर इस संवेदनशील मामले की आड़ में ब्लैकमेलिंग, अश्लील कंटेंट प्रसारित करने, सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भड़काने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कथित आपराधिक इस्तेमाल जैसे आरोप सामने आए हैं। इन आरोपों को देखते हुए पुलिस ने हर पहलू से जांच शुरू कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने जांच अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि उर्मिला के सभी पुराने सोशल मीडिया वीडियो, पोस्ट और डिजिटल गतिविधियों की बारीकी से पड़ताल की जाए। इसके साथ ही उनके खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमों और शिकायतों की पूरी कुंडली खंगालने के आदेश भी दिए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकरण में सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों को भड़काने, भ्रामक सूचनाएं फैलाने और दबाव बनाने के आरोप सामने आए हैं। इसके अलावा ब्लैकमेलिंग और फर्जी या अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी जैसे गंभीर आरोप भी जांच के दायरे में हैं। इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष और तकनीकी जांच जरूरी मानी जा रही है।

नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस इस मामले में सहारनपुर पुलिस से भी संपर्क कर रही है। सहारनपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ द्वारा उर्मिला के खिलाफ पहले से एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, बुधवार को आरती गौड़ ने नेहरू कॉलोनी थाने में एक और मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि पुराने मुकदमे की रंजिश में उर्मिला उनके खिलाफ लगातार आपत्तिजनक और भ्रामक वीडियो बना रही हैं।

आरती गौड़ ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी जा रही है। साथ ही मानसिक दबाव बनाकर आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने इन आरोपों को भी गंभीरता से लेते हुए जांच में शामिल कर लिया है।

एफएसएल भेजे जाएंगे वायरल ऑडियो-वीडियो
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो और वीडियो के संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सभी वायरल ऑडियो-वीडियो को फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) भेजने की तैयारी की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इनमें किसी तरह की छेड़छाड़ या AI तकनीक का इस्तेमाल किया गया है या नहीं।

नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच लगातार जारी है। ऑडियो और वीडियो की तकनीकी जांच कराई जाएगी और सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments