Monday, December 29, 2025
Homeउत्‍तर प्रदेशबांके बिहारी मंदिर की एडवाइजरी: नववर्ष पर उमड़ने वाली भारी भीड़, 29...

बांके बिहारी मंदिर की एडवाइजरी: नववर्ष पर उमड़ने वाली भारी भीड़, 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक न आने की अपील

वृंदावन स्थित श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक, यदि अत्यंत आवश्यक न हो, तो मंदिर आने से परहेज करें। प्रशासन का कहना है कि इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य से कई गुना अधिक रहने की संभावना है, जिससे अव्यवस्था और सुरक्षा संबंधी चुनौतियां बढ़ सकती हैं।

रविवार को सुबह से ही घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर चौक से लेकर सभी प्रवेश मार्गों तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। भीड़ के दबाव और धक्का-मुक्की के बीच श्रद्धालुओं ने किसी तरह दर्शन किए। हालात को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने आगामी दिनों के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।

श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि नववर्ष के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि जिन श्रद्धालुओं के लिए यात्रा आवश्यक नहीं है, वे इन दिनों मंदिर न आएं और बाद की तिथियों में दर्शन की योजना बनाएं।

एडवाइजरी में श्रद्धालुओं को कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मंदिर प्रबंधन ने कहा है कि वृंदावन आने से पहले भीड़ की स्थिति की जानकारी जरूर लें। श्रद्धालु अपने साथ कीमती सामान न लाएं, मंदिर परिसर और आसपास लाउडस्पीकर से होने वाली घोषणाओं को ध्यानपूर्वक सुनें और जूते-चप्पल पहनकर मंदिर परिसर में प्रवेश न करें। साथ ही भीड़ के बीच सक्रिय जेबकटों और मोबाइल चोरों से सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है।

मंदिर प्रशासन ने यह भी कहा है कि श्रद्धालु अपनी जेब में घर का पता और मोबाइल नंबर लिखी हुई पर्ची रखें, ताकि किसी आपात स्थिति में पहचान और सहायता आसान हो सके। बीमार और अस्वस्थ श्रद्धालुओं से विशेष रूप से अपील की गई है कि वे अधिक भीड़ के दौरान मंदिर आने से बचें।

उधर, मंदिर के सेवायत आशीष गोस्वामी ने भी नववर्ष पर बढ़ती भीड़ को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक भीड़ के कारण मंदिर की संकरी गलियों में पानी की बोतल जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तक बाधित हो रही है। मंदिर और आसपास के इलाकों में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या से अव्यवस्था की स्थिति बन रही है। ऐसे में उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इन दिनों वृंदावन आने से बचें और मंदिर प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि सभी की सुरक्षा और सुचारू दर्शन व्यवस्था के लिए सहयोग बेहद जरूरी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments