Sunday, January 11, 2026
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती: 12 जनवरी से शुरू होगा दस्तावेज सत्यापन, आयोग...

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती: 12 जनवरी से शुरू होगा दस्तावेज सत्यापन, आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

देहरादून।
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों के लिए अहम सूचना सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 12 जनवरी से शुरू किया जाएगा। आयोग ने शुक्रवार को इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

आयोग के अनुसार दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया क्रमवार (सीरियल नंबर के आधार पर) आयोजित की जाएगी। सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी, जिसे अनिवार्य बताया गया है। बिना बायोमेट्रिक हाजिरी के सत्यापन मान्य नहीं होगा।

दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • 12 जनवरी: सीरियल नंबर 1 से 50 तक

  • 13 जनवरी: सीरियल नंबर 51 से 100 तक

  • 14 जनवरी: सीरियल नंबर 101 से 150 तक

  • 15 जनवरी: सीरियल नंबर 151 से 200 तक

  • 16 जनवरी: सीरियल नंबर 201 से 250 तक

आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर सभी आवश्यक मूल प्रमाण पत्रों और उनकी स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ उपस्थित होना होगा। किसी भी प्रकार की त्रुटि, दस्तावेजों की कमी या अनुपस्थिति की स्थिति में अभ्यर्थिता निरस्त की जा सकती है।

इसके साथ ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी वरीयता (प्रेफरेंस) भी भर सकते हैं। दस्तावेज सत्यापन से संबंधित संपूर्ण दिशा-निर्देश, आवश्यक दस्तावेजों की सूची और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय-समय पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें और केवल आधिकारिक सूचनाओं के आधार पर ही आगे की तैयारी करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments