Friday, January 23, 2026
Homeउत्तराखंडरुद्रपुर: भावुक हुए कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़, बेटे की हमले की...

रुद्रपुर: भावुक हुए कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़, बेटे की हमले की साजिश का खुलासा; सीएम धामी का जताया आभार

किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ रुद्रपुर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भावुक हो गए। उन्होंने खुलासा किया कि उनके बेटे और नगर निगम पार्षद सौरभ राज बेहड़ ने अपने ऊपर हुए हमले की साजिश खुद रची थी। यह कहते हुए विधायक फफक-फफक कर रो पड़े और इस पूरे घटनाक्रम के लिए जनता, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच में सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

विधायक बेहड़ ने कहा कि बेटे की इस हरकत से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “अपना ही सिक्का खोटा निकल गया।” विधायक ने ऐलान किया कि वह बेटे सौरभ से अब हमेशा के लिए सभी रिश्ते समाप्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि सौरभ ने अपने दोस्त इंदर के साथ मिलकर खुद पर हमला करवाया और पूरे मामले को सनसनीखेज रूप देने की कोशिश की।

प्रेसवार्ता में विधायक ने बताया कि बेटे के घरेलू विवाद पत्नी के साथ चल रहे थे, जिसकी जानकारी उसे पहले परिवार को देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि जब सौरभ ने उन्हें किडनी दान की थी, तब से उनकी सहानुभूति बेटे के प्रति अधिक थी, लेकिन इस तरह की साजिश निंदनीय है और किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक की आंखों से आंसू छलकते रहे।

गौरतलब है कि रविवार शाम यह खबर सामने आई थी कि नगर निगम पार्षद सौरभ राज बेहड़ पर बाइक सवारों ने हमला कर दिया है। बताया गया था कि वह स्कूटी से अकेले आवास विकास पुलिस चौकी जा रहे थे, तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन लोगों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी और गिरने के बाद मारपीट की। घटना के बाद घायल सौरभ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिससे शहर में हड़कंप मच गया था।

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे थे। वहीं रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा और मेयर विकास शर्मा भी सौरभ का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। मेयर ने उस समय विधायक तिलक राज बेहड़ की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कराई थी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया था कि अपराधी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

अब पुलिस जांच में सामने आया है कि सौरभ राज बेहड़ ने खुद पर हमले की साजिश रची थी। मामले के खुलासे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और लोग पूरे घटनाक्रम पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments