Saturday, January 24, 2026
Homeउत्‍तर प्रदेशदिल्ली में सुरक्षा में सेंध की कोशिश: नीति आयोग में घुसने का...

दिल्ली में सुरक्षा में सेंध की कोशिश: नीति आयोग में घुसने का प्रयास, खुद को PMO का चालक बताने वाला व्यक्ति हिरासत में

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित नीति आयोग के कार्यालय में शुक्रवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जुड़ा चालक बताते हुए परिसर में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की। गणतंत्र दिवस से पहले राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षाकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए व्यक्ति को मुख्य द्वार पर ही रोक लिया।

जानकारी के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है। वह पानी लेने के बहाने नीति आयोग परिसर में दाखिल होना चाहता था। सुरक्षाकर्मियों को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उससे पहचान पत्र और प्रवेश से संबंधित अनुमति पत्र मांगे गए। आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर व्यक्ति की सुरक्षाकर्मियों से बहस हो गई, जो बाद में धक्का-मुक्की में बदल गई।

नीति आयोग का कार्यालय संसद मार्ग पर स्थित है और कर्तव्य पथ के बेहद पास होने के कारण यह इलाका पहले से ही हाई अलर्ट पर है। 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त चौकसी बरत रही हैं। इसी सतर्कता के चलते व्यक्ति को तुरंत रोका गया।

हिरासत में लेकर की गई पूछताछ

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया गया। इसके बाद व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सुरक्षा एजेंसियों ने उसके पीएमओ से जुड़े होने के दावे की भी जांच की। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा नियमों के तहत व्यक्ति को रोका गया था, क्योंकि वह अपनी मौजूदगी की ठोस वजह स्पष्ट नहीं कर सका।

जांच के बाद छोड़ा गया

प्रारंभिक जांच और सत्यापन के बाद व्यक्ति को जाने की अनुमति दे दी गई। अधिकारियों के मुताबिक, उसके पास से कोई भी संदिग्ध या प्रतिबंधित वस्तु बरामद नहीं हुई। हालांकि, एहतियातन उसकी ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी रिकॉर्ड में रखी गई है।

फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन घटना के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments