उत्तराखंड में कोरोना के 170 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा घट कर एक हजार से कम पहुंच गया है। 240 संक्रमित ठीक हुए हैं। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 91035 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को 10451 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 13 जिलों में 170 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिनमें देहरादून जिले में 63, अल्मोड़ा में 25, हरिद्वार में 17, चंपावत में 14, उत्तरकाशी में 12, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में सात, चमोली में सात, रुद्रप्रयाग में पांच, नैनीताल में चार, ऊधमसिंह नगर में दो, बागेश्वर में दो, टिहरी जिले में एक संक्रमित मिला है।
949 सक्रिय मरीज अस्पतालों और होम आईसोलेशन में चल रहा इलाज
प्रदेश में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें दून मेडिकल कॉलेज और श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल में एक-एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। कोरोना की तीसरी लहर में 260 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। 240 संक्रमित ठीक हुए हैं। इन्हें मिलाकर 86640 मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमितों की तुलना में अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं। जिससे सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। वर्तमान में 949 सक्रिय मरीज अस्पतालों और होम आईसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.17 प्रतिशत और संक्रमण दर 1.60 प्रतिशत दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में 170 संक्रमण के मामले आए सामने, दो की मौत
RELATED ARTICLES