क्लेमनटाउन में तीन दुकानों के ताले तोड़कर चारों ने लाखों रुपयें की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है। दो संदिग्ध पुलिस को फुटेज में नजर आये है।
एसओ दीपक कठैत के मुताबिक टर्नर मोड क्लेमनटाउन में तनेजा साइकिल वर्क्स के नाम से दुकान है। दुकान के संचालक भारत तनेजा पुत्र जेएस तनेजा निवासी क्लेमेंटाउन ने शिकायत कर बताया कि 24 फरवरी की रात को वह दुकान बंद कर घर गए थे। चोरी का पता अगले दिन सुबह चला, जब उन्होंने देखा कि छत का दरवाजा टूटा हुआ है। गल्ले मे रखी 1.53 लाख की नगदी गायब थी। साइकिल की दुकान से लगी उनके चचेरे भाई देवेंद्र तनेजा की कपडे की दुकान भी है। उसके साथ ही राजकुमार स्वीट शॉप की दुकानों है। दोनों दुकानों के छत के दरवाजे भी टूटे मिले है। दुकानदारों के मुताबिक दोनों दुकानों के गल्ले में रखी नगदी गायब है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिए है। आईएसबीटी के पास तक संदिग्ध दिख रहे है। एसओ दीपक कठैत ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्लेमनटाउन में तीन दुकानों से लाखों की चोरी
RELATED ARTICLES