प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसम्बर को हल्द्वानी दौरे पर थे। पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में पूरा सरकारी अमला रात-दिन जुटा रहा। जो सड़कें पिछले दो सालों से खस्ताहाल थीं, उन्हें महज एक हफ्ते में चकाचक कर दिया गया। चुनाव से पहले जल्दबाजी में हुए सड़कों के निर्माण में अनियमितताओं की परते उखड़ने लगी हैं। गौलापार हेलीपैड से सड़क को रातोरात चमकाया गया था। तिकोनिया से एमबी इंटर कॉलेज तक सड़क चकाचक की गई थी।ये काम चुनाव आचार संहिता से पहले हुआ था। अभी चुनाव परिणाम नहीं आया है, लेकिन इन सड़कों की हालत खराब होनी शुरू हो गई है। साथ ही कुछ महीनों पहले बनाई गई नीलकंठ अस्पताल से डहरिया की ओर जाने वाली सड़क भी गड्ढा युक्त होने लगी है। वहीं मुखानी चौराहे पर बीते साल सड़क बनाई गई थी, लेकिन रेड लाइट के पास सड़क पर गड्ढे होने लगे हैं।
तीन पानी बाईपास रोड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसम्बर को हल्द्वानी दौरे पर आए थे। पहले प्रधानमंत्री के विमान का गौलापार हेलीपैड में उतरना प्रस्तावित था। ऐसे में गौला पुल से हेलीपैड की ओर जाने वाली सड़क में डामरीकरण किया गया था। लेकिन इस सड़क पर गौला पुल के पार सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। साथ ही इसी सड़क पर आगे जाने पर खेड़ा चौराहे पर भी सड़क पर गड्ढे हुए हैं। साथ ही अन्य जगहों पर सड़क खराब होनी शुरू हो गई है।
यह तो हद हो गई! चुनावी सड़कें सरकार बनने से पहले ही टूट रहीं
RELATED ARTICLES