पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि इस बार वह भाजपा को कोई खेल नहीं करने देंगे और भाजपा को उसके मंसूबों में नाकामयाब करने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह सतर्क है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार की नीतियों से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है। बुधवार को पूर्व सीएम खड़कपुर के ग्राम प्रधान शंकर जोशी के आवास में पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया। करीब एक घंटे तक कार्यकर्ताओं के साथ बात की और फोटो खिंचवाई। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि इस बार यूपी में लंबे समय के बाद कांग्रेस के प्रति लोगों में रुझान दिखाई दे रहा है।
नहीं होगी भाजपा की वापसी
यूपी में इस बार भाजपा वापसी करने वाली नहीं है। वहां अन्य दल की सरकार बनेगी। पूर्व सीएम से जब यह पूछा गया कि क्या उत्तराखंड में जीते हुए विधायकों को कहीं और शिफ्ट किया जाएगा तो हरीश रावत ने कहा कि इस बार भाजपा को वह खेल खेलने का मौका नहीं देंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, निवर्तमान विधायक संजीव आर्य, हरेंद्र बोरा, प्रयाग भट्ट, खजान पांडे, उमेश कबडवाल आदि मौजूद रहे।
यशपाल आर्य के घर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत
पूर्व सीएम हरीश रावत अचानक हल्द्वानी स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के आवास पर पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी गुफ्तगू हुई। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि कांग्रेस को चालीस से अधिक सीटें मिलेगी। कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य, हरमंदिर सिंह लाडी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस बार भाजपा को नहीं करने देंगे खेल, कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सतर्क: हरीश रावत
RELATED ARTICLES