अल्मोड़ा/रानीखेत। दो माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार को भी दो घंटा कार्य बहिष्कार कर रोडवेज कार्यशाला में प्रदर्शन किया। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने वेतन का जल्द भुगतान करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद टम्टा, शाखा मंत्री राम दत्त पपनै, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश नेगी, हरीश पांडे, रमेश जोशी, भुवन राम, राजकुमार, प्रदीप टम्टा आदि थे।
इधर, रानीखेत में रोडवेज कर्मचारियों ने यहां डिपो परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। कहा कि वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिकी प्रभावित हो रही है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले प्रदर्शन में तमाम कर्मचारी लामबंद हुए। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र वेतन नहीं मिला तो वृहद आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि रोडवेज कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन के लिए कई बार निगम प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र वेतन नहीं दिया गया तो एक घंटे के कार्य बहिष्कार को वृहद आंदोलन के रूप में तब्दील कर दिया जाएगा। यहां मनोहर सिंह रावत, लाल सिंह फर्त्याल, हीरा सिंह देव, लोकपाल सिंह, विपिन तिवारी, पंकज तिवारी, सुनील परिहार, बृजमोहन आदि थे।
रोडवेज कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया
RELATED ARTICLES