Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्डएशियन बॉक्सिंग चैपियनशिप में सीमांत की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

एशियन बॉक्सिंग चैपियनशिप में सीमांत की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

जॉर्डन में आयोजित एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सीमांत की बेटियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। उत्कृष्ठ प्रदर्शन से निकिता चंद जहां फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं निवेदिता कार्की ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों बॉक्सरों के शानदार प्रदर्शन से सीमांत के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
एएसबीसी एशियन यूथ एवं जूनियर चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही सीमांत की निकिता चंद फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइलन मुकाबले में निकिता ने 60 किग्रा भारवर्ग में जॉर्डन की एसेल को पराजित किया। उनका फाइनल मुकाबला 14 मार्च को कजाकिस्तान की उलदाना तबे के साथ होगा। वहीं निवेदिता कार्की ने 48 किग्रा भारवर्ग में जॉर्डन की बटूल हुसैन को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनकी इस उपलब्धि पर डीएम डॉ. आशीष चौहान, सीडीओ अनुराधा पाल, एसपी लोकेश्वर सिंह, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष अजय सिंह, आजीवन अध्यक्ष मुकर्जी निर्वाण, सचिव गोपाल खोलिया, हरि दत्त कापड़ी, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी भुवन चंद्र पंत, उप क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह, देवी चंद आदि ने जताई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments