भारत मजूदर संगठन उत्तरकाशी ने मजदूरों के श्रमिक कार्ड रिन्यूवल न होने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से सचिव भवन एवं अन्य सन्निर्माणकार कल्याण बोर्ड को पत्र प्रेषित कर शीघ्र कार्ड रिन्यूवल कराने की मांग की।
सोमवार को भारत मजदूर संगठन से जुड़े श्रमिक जिलाध्यक्ष बृजपाल सिंह के नेतृत्व में कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को एक पत्र प्रेषित किया। इस मौके पर श्रमिकों ने कहा कि श्रमिकों के पंजीकरण ऑनलाइन है। लेकिन बीते दो वर्षों में जिले में श्रम परिवर्तन अधिकारी न होने के कारण वर्ष 2016- 2017 में बने श्रमिक कार्ड वर्तमान समय में रिन्यूवल नहीं हो पाए हैं, और न ही नए आवेदन पंजीकरण को लिए जा रहे हैं। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने चेतवनी दी कि यदि एक माह के अंदर श्रमिकों का पंजीकरण नहीं किया जाता है तो संगठन जिला कलक्ट्रेट पर परिसर में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर सुनीता, स्वराजी सहित दर्जनों श्रमिक मौजूद रहे।
मजदूरों ने की श्रमिक कार्ड रिन्यूवल करने की मांग
RELATED ARTICLES