कन्या गुरुकुल परिसर में मंगलवार को मनोविज्ञान विभाग की ओर से फाग महोत्सव मनाया गया। जिसमें पोस्टर, रंगोली, स्लोगन,नृत्य तथा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें हरिद्वार तथा देहरादून के मनोविज्ञान विभाग तथा अन्य विभागों की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
रंगोली में तनु एवं शिखा ने प्रथम, सीलम व प्रीति ने द्वितीय,अनुराधा, ज्योति, तृप्ति व अंकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जागृति व द्वितीय स्थान रितिका ने प्राप्त किया। नृत्य में दीक्षा, रुद्राक्षी व खुशबू क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। देवांशी ने गायन की विशेष प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रो. रेनू शुक्ला, प्रो. हेमलता, प्रो. निपुर, डॉ हेमन पाठक, डॉ नीना गुप्ता, डॉ प्रवीणा, डॉ सविता, डॉ पूनम पैन्यूली, डॉ बबिता शर्मा, डॉ अर्चना डिमरी, डॉ निशा यादव, डॉ रचना पाण्डे, डॉ सुनीति आर्य, डॉ रीना वर्मा, डॉ प्राची आर्य, डॉ संयोगिता, डॉ रेखा राजपूत, डॉ अंजुलता श्रीवास्तव और डा. ऋचा सक्सेना आदि मौजूद रहे।
कन्या गुरुकुल परिसर में मना फागोत्सव
RELATED ARTICLES