Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डहोली पर दिल्ली, नोएडा, पंजाब से यात्रियों की आ रही भारी भीड़,...

होली पर दिल्ली, नोएडा, पंजाब से यात्रियों की आ रही भारी भीड़, बसों में नहीं मिल रही जगह

होली के त्योहार पर अपने घर जाने के लिए दिल्ली, नोएडा से पंजाब की तरफ से आने वाले यात्रियों की भीड़ से रुद्रपुर बस स्टेशन में आपाधापी पैदा कर दी। बरेली व टनकपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या सर्वाधिक होने के कारण जैसे ही एक बस भरकर रवाना होती, दूसरी ओर से यात्रियों की भीड़ फिर बस को घेर लेती। स्टेशन पर इन रूटों पर यात्रियों की संख्या को देखकर पहले से ही प्रबंधन ने बसों की व्यवस्था कर रखी थी। शाम पांच बजे तक बरेली रूट पर 35 बसें व टनकपुर रूट पर 30 बसें रवाना की जा चुकी थीं। इसके बाद भी बरेली के लिए बसों की मांग यात्री कर रहे थे।
होली पर रोडवेज बसों में भी यात्रियों के बीच पहले सीट पाने की मारा-मारी बुधवार को देखी गई। दिल्ली, नोएडा से वापस यूपी व उत्तराखंड आ रहे यात्रियों की भीड़ बस डिपो में दिखाई दी। सुबह यात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ तो शाम पांच बजे तक सभी 70 बसें जहां संचालित की जा चुकी थीं। वही अतिरिक्ति तौर पर बरेली के लिए 35 बसें व टनकपुर के लिए 30 बसों की व्यवस्था स्टेशन इंचार्ज ब्रम्हानंद की तरफ से की गई थी स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि होली के त्योहार पर दो दिन पहले यात्रियों की भीड़ उमड़ती है। गुरुवार को भी यात्रियों के आने का सिलसिला दोपहर 12 बजे तक बना रहेगा। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए बसों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। रात में भी यदि यात्रियों की संख्या किसी रूट पर मानकों के अंदर मिलेगी तो बस का संचालन किया जाएगा। संभावना है कि बरेली रूट पर ही बस की मांग बनी रहेगी। इसके लिए लोकल रूट पर संचालित की जा रही बसों को भी जरूरत महसूस होने पर लगाया जाएगा।
स्टेशन इंचार्ज ने बताया कि लखनऊ के लिए दो बसें का संचालन किया गया। साथ ही हरिद्वार के लिए पहले से ही जो बसें जा रही थीं उनको भेजा गया। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के लिए यात्रियों की संख्या को देखते हुए पांच बसों का संचालन किया गया है। डिपो से सितारगंज, काशीपुर, किच्छा के लिए भी यात्रियों की संख्या भरपूर मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments