साइबर ठग ने 25 कुत्तों को वैक्सीन लगवाने का झांसा देकर वेटनरी डाक्टर को 2.92 लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने खुद को एनसीसी निदेशालय संतला देवी से जुड़ा सैन्य अफसर बताया झांसे में लिया। डाक्टर की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर धोखाधड़ी को लेकर वेटनरी डाक्टर दिनेश कुमार निवासी आरएन टैगोर मार्ग, विजय कॉलोनी ने तहरीर दी। वह बीएसएफ से रिटायर हैं। कहा कि छह माार्च को सुबह उन्हें एक अनजार नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सैन्य अफसर बताते हुए कहा कि वह सतंला देवी एनसीसी निदेशालय में तैनात हैं। झांसा दिया कि उन्हें 25 कुत्तों को वैक्सीन लगवानी है। इसका ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा देकर पीड़ित को वीडियो कॉल किया। इसके बाद पीड़ित उसे कहे अनुसार अपने पेटीएम में करते गए। इसके बाद उनके बैंक खाते से कुल 2.92 लाख रुपये कट गए। शहर कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है।
कुत्तों को वैक्सीन लगवाने का झांसा देकर ठग लिए 2.92 लाख
RELATED ARTICLES