Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डपार्किंग की समस्या से अब मिलेगा छुटकारा, जानिए क्या बना रहा प्लान

पार्किंग की समस्या से अब मिलेगा छुटकारा, जानिए क्या बना रहा प्लान

नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने कहा कि दो सालों के भीतर नैनीताल में तीन नई पार्किंग तैयार कर दी जाएगी। नैनीताल पर्यटन का प्रमुख केंद्र है इसलिए यहां ऐसी व्यवस्था बनाने की कोशिश होगी जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पयटकों को भी लाभ पहुंचे। यदि पर्यटक खुश रहेंगे तो कारोबार अच्छा होगा, रोजगार के मौके बढ़ेंगे। दूसरी बार नैनीताल की विधायक बनी सरिता आर्य ने कहा कि बेतालघाट, गरमपानी सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में पेयजल किल्लत काफी गहरा रही है। हमारे पास पेयजल योजनाएं तो हैं पर उनका सही प्रबंधन नहीं हो पा रहा। सरकार बनते ही सबसे पहले पेयजल किल्लत दूर करने के लिए विभागों की समीक्षा बैठक होगी। हम हर इलाके की जरूरत के अनुसार लक्ष्य तय करेंगे जिससे कि पेयजल की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ उन्हें जिताया है वह उस चुनौती में खरा उतरने की कोशिश करेंगे। दूरदराज के इलाकों मं प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का आभाव है। इसलिए मेरी कोशिश होगी कि स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति में ज्यादा से ज्यादा सुधार किया जाए।
आवश्यकता
पर्यटन सीजन के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन पूरी तरह फेल हो जाता है। इस मामले में पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाने में सहयोग किया जाएगा। पर्यटन सीजन को सरल बनाए रखने को व्यवस्था बनाई जा सके।
आश्वासन
गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कोशिश होगी। महिला अस्पताल में सर्जन नहीं है। कोशिश होगी जल्द यहां डॉक्टर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके।
अवसर
पर्यटन से रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए ताकुला में एस्ट्रो विलेज, नैनीताल काठगोदाम रोप-वे, पार्किंग योजनाएं सहित कई महत्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं। जब यह योजनाएं पूरी होंगी तो युवाओं को अवसर मिलेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments