आईफोन बेचने के नाम पर रायपुर में एक महिला के बेटे से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने साइबर सेल की रिपोर्ट के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एसओ अमरजीत रावत के मुताबिक आंबेडकर कॉलोनी रायपुर रोड निवासी महिला किरन देवी पत्नी हप्तरपाल ने शिकायत कर बताया कि उसके बेटे ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी में आईफोन बिकने की एक पोस्ट देखी थी। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर बेटे ने संपर्क किया। व्यक्ति ने अपनी पोस्टिंग गुजरात में बताई और एडवांस के रूप में रुपये मांगे। 14 जनवरी को 25 हजार, 15 जनवरी को 17 इसी तरह कई बारी में 99 हजार 497 रुपये पेटीएम नंबर पर उन्होंने दे दिए। ठगी का पता तब चला जब दो महीने बीत जाने के बाद आरोपी ने उन्हें आईफोन नहीं दिया। बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की। एसओ अमरजीत रावत ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इंस्टग्राम पर पढ़ी आईफोन बेचने की पोस्ट, खरीदने की चाह में गंवाए एक लाख
RELATED ARTICLES