देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से 26 और 27 मार्च को हरिद्वार में चतुर्थ उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे। सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसोसिएशन के महासचिव सतीश चंद्र चौहान ने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन भल्ला कॉलेज स्पोर्ट्स मैदान में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जनपदों के लगभग 250 खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में पांच-पांच वर्ष के अंतर से 100 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। खिलाड़ी अपने-अपने आयु वर्ग में ही प्रतिभाग कर सकेंगे। बताया कि उत्तराखंड के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, गैर सरकारी और व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। इससे पूर्व थर्ड राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में किया गया था। इस अवसर पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गंभीर सिंह पंवार, भारत नेगी, भारत भूषण आदि मौजूद रहे।
मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 26-27 को
RELATED ARTICLES