एंबुलेंस के जाम में फंसकर किसी मरीज की जान न जाए, इसके लिए दून में एंबुलेंस को ग्रीन कॉरिडोर से गुजारा जाएगा। पुलिस प्रशासन और स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम ने व्यवस्था को लागू करने के लिए रिस्पना पुल से दिलाराम चौक तक एंबुलेंस की आवाजाही करवाकर ट्रायल किया। पहला ट्रायल सफल रहा है।
आईटी पार्क स्थित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कैसे बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है, इस दिशा में पुलिस प्रशासन और स्मार्ट सिटी की टीम लगातार कार्य कर रही है। देहरादून में कर्मचारियों के ऑफिस आने और जाने के समय, छात्रों के स्कूल जाने और छुट्टी के बाद घंटाघर, सर्वे चौक, सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, रिस्पना चौक में जाम की स्थिति रहती है। इसके अलावा वीकएंड पर राजपुर रोड पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक का दबाव रहता है। इस दौरान कोई एंबुलेंस जाम में न फंसे। इसके लिए उसे पुलिस प्रशासन की टीम ग्रीन कॉरिडोर से गुजारेगी। यानी जहां से एंबुलेंस गुजरेगी वहां-वहां कंट्रोल रूम में बैठी टीम ट्रैफिक लाइटों के सिग्नल ग्रीन कर देगी। ताकि, बिना किसी बाधा के एंबुलेंस अस्पताल तक पहुंच सके। इसी रूट को ग्रीन कॉरिडोर का नाम दिया गया है।
एंबुलेंस तय समय पर एक जगह से दूसरी जगह पहुंच सके। इसके लिए स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इस दिशा में काम किया जा रहा है। बीते दिनों एक ट्रायल किया गया था, जो सफल रहा है।
दून में मरीज की जान बचाने के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर
RELATED ARTICLES