Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डतो क्या अब लोगों को नहीं बंटेगा मुफ्त राशन! गेंहू-चावल बांटने को...

तो क्या अब लोगों को नहीं बंटेगा मुफ्त राशन! गेंहू-चावल बांटने को लेकर राशन कार्ड होल्डरों का हंगामा

हरिद्वार के लक्सर खड़ंजा गांव के लोगों ने राशनकार्ड पर निशुल्क गेहूं, चावल नहीं बांट जाने पर ने डीलर को घेरकर हंगामा काटा। डीलर का कहना था कि इंटरनेट नहीं चलने से निशुल्क राशन नहीं बांटा जा रहा। एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक से जांच रिपोर्ट मांगी है। लक्सर ब्लॉक के खडंजा कुतुबपुर में फिलहाल राशन की दुकान किसी के नाम आवंटित नहीं है। यहां राशन वितरण का वैकल्पिक काम गिद्धावाली (खानपुर ब्लॉक) के डीलर सतीश के पास है। शुक्रवार को डीलर गांव में राशन बांट रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक डीलर पैसों के बदले मिलने वाला राशन तो दे रहा था, पर एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना) के सफेद राशनकार्ड पर तथा अंत्योदय योजना के गुलाबी राशनकार्ड पर प्रति यूनिट मुफ्त आने वाला दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल देने से मना कर रहा था। इसे नाराज ग्रामीणों ने डीलर को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि डीलर ने जानबूझकर महीने के आखिरी सप्ताह में राशन उठाया है। अब महीने में महज तीन दिन बचे हैं, फिर भी वितरण में देरी की जा रही है, ताकि इसमें एक चौथाई कार्ड पर राशन देने के बाद बाकी बचा हुआ राशन महंगी दरों पर बाजार में ब्लैक किया जा सके। उधर, राशन डीलर का कहना था कि पैसों वाला राशन ऑफलाइन दिया जा रहा है। पर मुफ्त राशन ऑनलाइन ही दिया जा सकता है। इंटरनेट न चलने के कारण इसके वितरण नहीं हो पा रहा है। बाद में गांव के कलीम अहमद, शिवकुमार, तसलीम, सरफराज, पप्पू, शाहनवाज, मेहरबान, शौकीन, अरशद, मुंतजिर, तहसीन आदि ने लक्सर पहुंचकर एसडीएम वैभव गुप्ता से पूरे मामले की शिकायत की। शिकायत पर एसडीएम ने लक्सर के आपूर्ति निरीक्षक से जांच कर रिपोर्ट मांगी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments