Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डमैदान में पारा चढ़ते ही मसूरी में उमड़ने लगी पर्यटकों भी भीड़

मैदान में पारा चढ़ते ही मसूरी में उमड़ने लगी पर्यटकों भी भीड़

ज्यों-ज्यों मैदानों में पारा चढ़ रहा है, त्यों-त्यों पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की आमद भी बढ़ रही है। खासकर साप्ताहांत पर बड़ी संख्या पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं।
मसूरी नगर व आसपास के पिकनिक स्थल सैलानियों से गुलजार
रविवार को भी मसूरी में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। शनिवार को भी वीकेंड के चलते नगर व आसपास के पिकनिक स्थल सैलानियों से गुलजार रहे।
शनिवार रात तक 90 प्रतिशत पर पहुंच गई बुकिंग
मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि मसूरी एवं समीपवर्ती धनोल्टी, बुरांशखंडा, कैम्पटी के होटल और गेस्ट हाउस में शनिवार को औसतन 70 से 80 प्रतिशत पर्यटकों की बुकिंग आ चुकी थी, जो शनिवार रात तक 90 प्रतिशत पर पहुंच गई।
पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर में लग गया जाम
वहीं पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर में जाम भी लगा रहा। किंक्रेग से लाइब्रेरी बाजार के बीच करीब दो किलोमीटर तक जाम लगा रहा। शहर के अधिकांश पर्यटक स्थल कंपनी गार्डन, जार्ज एवरेस्ट, गनहिल, भट्ठा फाल, कैम्पटी फाल, चार दुकान, लाल टिब्बा और धनोल्टी के ईको पार्क पर्यटकों से भरे रहे। रविवार को भी यहां इसी तरह की स्थिति बनी रही।
14 से 17 अप्रैल के बीच सौ प्रतिशत बुकिंग
विष्णु पैलेस होटल के मालिक राम कुमार गोयल ने बताया कि 14 से 17 अप्रैल के बीच सौ प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। वहीं अन्य होटलों में भी लगातार बुकिंग आ रही है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाला पर्यटक सीजन मसूरी के लिए अच्छा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments