Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डहल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग! 120 MBBS सीनियर छात्रों पर पांच-पांच हजार...

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग! 120 MBBS सीनियर छात्रों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में रैगिंग प्रकरण में एंटी रैगिंग कमेटी ने 120 सीनियर छात्रों पर 5-5 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। कमेटी का कहना है कि एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग नहीं हुई है। पूरे घटनाक्रम को जूनियर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का मामला मानते हुए जुर्माना लगाया गया है। मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के बाल काटने व कॉलेज में सिर झुकाकर लाइन में चलने का मामला ‘हिन्दुस्तान’ ने प्रमुखता से उठाया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने कमिश्नर और डीआईजी को जांच के आदेश दिए थे। शनिवार को इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी के नेतृत्व में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। जिसमें कमेटी ने रैगिंग की घटना से इनकार किया है। इसके बाद 2020 बैच के सभी व हॉस्टल-बी में रहने वाले सभी सीनियर छात्रों पर 5-5 हजार रुपये का अर्थदंड लगाने का निर्णय लिया गया। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि 4 अप्रैल तक सभी छात्रों को जुर्माना देना होगा।
ये था मामला
3 मार्च को कॉलेज परिसर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 27 से ज्यादा छात्रों का ग्रुप एक लाइन में सिर झुकाए हुए चल रहा था। सभी के बाल कटे हुए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments