विवादित स्कूल को पीपीपी मोड में सैनिक स्कूल चलाने की अनुमति देने पर सवाल उठने लगे हैं। केंद्र सरकार ने शनिवार को देश भर के जिन 21 स्कूलों में पीपीपी मोड पर सैनिक स्कूल चलाने की अनुमति दी, उनमें भाऊवाला स्थित जीआरडी वर्ल्ड स्कूल भी है। जबकि, यहां 2018 में एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद स्कूल की मान्यता सीबीएसई ने रद्द कर दी थी। इस पूरे प्रकरण में आरोपी चार छात्रों समेत स्कूल निदेशक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, उनकी पत्नी और तत्कालीन प्रिंसिपल को फरवरी 2020 में सजा भी हो चुकी है। पिछले साल सीबीएसई ने दोबारा इस स्कूल की मान्यता बहाल कर दी। अब वहां दोबारा स्कूल सुचारु रूप से चल रहा है। इस प्रकरण को लेकर स्कूल काफी विवादित था, लेकिन अब उसको सैनिक स्कूल के रूप में मान्यता मिलने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर क्यों इस विवादित स्कूल को ही सैनिक स्कूल चलाने की मान्यता दी गई। जबकि, इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन किए गए थे। दूसरी तरफ, प्रिंसिपल अजय चौधरी का कहना है कि मान्यता के बाद स्कूल फिर से सुचारु रूप से चलने लगा है। सैनिक स्कूल इसी के साथ अलग से संचालित होगा।
दून में विवादित स्कूल को सैनिक स्कूल की मान्यता देने पर उठे सवाल
RELATED ARTICLES