Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डदेशव्यापी हड़ताल के चलते बैंकों में काम ठप, दून में भी असर

देशव्यापी हड़ताल के चलते बैंकों में काम ठप, दून में भी असर

बैंकों के निजीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार और मंगलवार को बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। इस दौरान केनरा, पीएनबी, यूनियन, सेंट्रल बैंक समेत अन्य बैंकों में काम प्रभावित हो गया है। एसबीआई बैंक में किसी भी तरह का कोई काम प्रभावित नहीं हळै।
सेंटर ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आहवान
देहरादून। उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति ने 28 और 29 मार्च को प्रस्तावित सेंटर ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल सफल बनाने को लेकर अपनी कमर कस ली है। सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने बताया कि हड़ताल से पूर्व समिति की बैठक पूर्व कैबिनेट मंत्री व इंटक के राज्य अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट के निवास स्थान पर संपन्न हुई। जिसमें यूनियनों मजदूर संगठनों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गई। इस अवसर पर हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि इस हड़ताल को किसानों का भी समर्थन प्राप्त है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को समाप्त करने का सख्त विरोध किया। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आयुध निर्माणी रायपुर देहरादून में 100 ठेका मजदूरों को एक ही झटके में निकाल दिया गया। जबकि एफआरआई में संविदा के 107 मजदूरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऐटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा ने कहा जहां सार्वजनिक संस्थानों का नगरीकरण व निजीकरण किया जा रहा है। वहीं लाभ के संस्थानों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। उन्होंने बैंक ,बीमा, रक्षा ,रेलवे आदि संस्थानों को निजी हाथों में सौंपने की केंद्र सरकार के नीतियों का विरोध करने के लिए हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। सीटू के प्रांतीय उपाध्यक्ष भगवंत सिंह पयाल, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र नौटियाल, दया किशन पाठक, एसएस रजवार ने यूनियनों व मजदूर संगठनों से सोमवार सुबह 11 बजे गांधी पार्क में एकत्रित होने की अपील की है। इसके बाद जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन होगा। लेखराज ने बताया कि ऋषिकेश, डोईवाला, मसूरी, सेलाकुई समेत अन्य जगह भी धरना प्रदर्शन होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments