पुलिस के लिए जिले के बैरियरों में दिए गए स्टीकर जाम से निजात दिलाने में कारगर साबित हो रहे हैं। डायवर्जन प्लान के तहत रविवार को पुलिस ने नैनीताल-भीमताल जाने वाले 2500 से अधिक वाहनों को बैरियरों से कालाढूंगी की ओर डायवर्ट किया। इसके अलावा करीब एक हजार वाहन हल्द्वानी की ओर आए। जिसके चलते काठगोदाम में जाम से काफी राहत मिली। हालांकि पहाड़ से हल्द्वानी की ओर आ रहे वाहनों का अधिक दवाब व वन-वे व्यवस्था होने के कारण वाहनों की रफ्तार मंद रही।
कलसिया पुल पर निर्माण कार्य के चलते काठगोदाम में पिछले कुछ दिनों से काफी जाम लग रहा था। इससे निजात पाने के लिए पुलिस ने यहां वन-वे व्यवस्था लागू की है। इसके तहत लोकल के वाहनों के अलावा पहाड़ से आने वाले वाहनों को सीधे काठगोदाम से आवाजाही करने की छूट है। इसके अलावा पहाड़ जाने वाले बाहरी वाहनों को वाया कालाढूंगी भेजा जा रहा है। इस व्यवस्था को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर जिले के मोतीनगर, पंचायतघर, हनुमान मंदिर तिराहा, आनंदपुर तिराहा और थाना कालाढूंगी आदि बैरियरों पर पुलिसकर्मियों को 3500 स्टीकर दिए गए हैं। इन स्टीकरों पर हल्द्वानी लिखा हुआ है। बाहर से लाने वाले जिन लोगों को जरूरी काम से हल्द्वानी आना है उनकी गाड़ियों पर यह स्टीकर लगाए जा रहे हैं। जबकि पहाड़ जाने वालों को कालाढूंगी होते हुए भेजा जा रहा है। इस नई व्यवस्था से पुलिस को बीते दो दिन में काफी राहत मिली है। रविवार को छुट्टी के दिन भी हल्द्वानी शहर की सड़कें खाली नजर आईं। लोगों ने भी शहर में पुलिस के इस प्लान की तारीफ की है। काठगोदाम थाना एसओ प्रमोद पाठक ने बताया काठगोदाम में चेकिंग की जा रही है, जिन वाहनों पर हल्द्वानी के स्टीकर लगे हैं, उन्हें पहाड़ की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्टीकर सिस्टम कर रहा पुलिस की टेंशन दूर
RELATED ARTICLES