चैत्र नवरात्र 2 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। इसे लेकर लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। आए दिन खाद्य पदार्थों से लेकर ईंधन तक के दाम बढ़ते दामों का असर नवरात्र की पूजा पर भी पड़ेगा। पूजन सामग्री के दाम भी बढ़ चुके हैं।
हल्द्वानी बाजार में पूजन सामग्री की छोटी-बड़ी 300 से अधिक दुकानें हैं। इस साल चुनरी, शृंगार दानी, नारियल, शंख, पूजा थाल, दीया स्टैंड, मूर्तियां आदि सामग्री के दाम पहले की तुलना में 2 दो से 50 रुपये तक बढ़ गए हैं। सबसे छोटी चुनरी आठ से 10 रुपये की हो गई है। जबकि बाजार में 10 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की चुनरी उपलब्ध हैं। यही नहीं शृंगार का सामान भी 10, 30, 50 से लेकर 100 रुपये तक का है। जबकि यही सामान पहले दो रुपये से 10 रुपये तक सस्ता था। रुई के बंडल के दाम भी 50 पैसे से 4 रुपये तक बढ़ गए हैं।पूजन सामग्री विक्रेता टिकेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि पूजा सामग्री के दाम कुछ बहुत बढ़े हैं। मगर सामग्री की बिक्री में कोई कमी नहीं आई है। इससे साफ जताया जा सकता है कि लोगों में आस्था के चलते पूजा सामग्री में महंगाई का कोई असर नहीं है।
नींबू-मिर्ची के दाम भी बढ़े
बाजार में बीते सप्ताह अचानक नींबू और हरी मिर्च के दामों में उछाल आया। 100 रुपये किलो मिलने वाली हरी मिर्च और नींबू के रेट 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।
नवरात्र की पूजा पर भी दिखेगा महंगाई का असर
RELATED ARTICLES