देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए सोमवार को अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को पांच से नौ अप्रैल तक संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करनी होगी। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए यह अंतिम अवसर है।
नीट की काउंसलिंग कर रही मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) ने 10 मार्च से तीसरे चरण की दाखिला प्रक्रिया शुरू की थी। 31 मार्च तक चली दाखिला प्रक्रिया के बाद भी कई सीटें खाली रह गई थीं। इसे देखते हुए एक अप्रैल को सीट आवंटन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसके तहत रविवार तक सभी पात्र छात्रों को सीटों का आवंटन कर दिया गया है। अब इसे लेकर सोमवार को अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। इसके तहत छात्रों को वही कॉलेज मिल सकेगा, जो विकल्प छात्रों द्वारा पूर्व के चरणों में भरा गया है। अंतिम परिणाम जारी होने पर छात्रों को संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करनी होगी। इसके बाद ही सीट सुनिश्चित हो सकेगी। रिपोर्ट नहीं करने पर बाद में सीट मिलने पर परेशानी हो सकती है। गौरतलब है कि इस चरण के लिए छात्रों को अलग से पंजीकरण करने के साथ फीस जमा करने की आवश्यकता नहीं थी
पीजी की 146 सीटों के लिए भी आज जारी होगा परिणाम
नीट पीजी की 146 सीटों के लिए भी आज परिणाम जारी किया जाएगा। इसके तहत चार से छह अप्रैल तक छात्रों को कॉलेजों में रिपोर्ट करनी होगी। शीर्ष न्यायालय के आदेश के बाद से बीते एक अप्रैल से पीजी की 146 सीटों के लिए स्पेशल काउंसलिंग शुरू की गई थी। इसके तहत रविवार सुबह सात बजे तक विकल्पों को भरने व उन्हें लॉक करने का अवसर था।
आईपीयू : अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए आज से खुलेगी दाखिले की खिड़की
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) में सोमवार से अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए दाखिले की खिड़की खुलने जा रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ब्रोशर जारी करेंगे। जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान कुल सचिव शैलेंद्र सिंह परिहार स्वागत भाषण देंगे। वहीं, जिम्बाब्वे के राजदूत और गाम्बिया के उच्चायुक्त भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। विश्वविद्यालय के विदेशी मामलों की निदेशक प्रो. विजिता सिंह अग्रवाल के अनुसार, विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों और विशेष केंद्रों में 15 फीसदी सीटें अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए निर्धारित हैं। सिर्फ यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ आर्किटेक्ट एंड प्लानिंग में इनके लिए अलग से सीटें नहीं हैं। इससे संबंधित आवेदन का फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.ipu.ac.in//intaff.php से डाउनलोड किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन फॉर्म 30 जून तक विश्वविद्यालय की विदेशी मामलों के निदेशालय में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रारूप में जमा कराने हैं।
खाली सीटों पर दाखिले के लिए अंतिम परिणाम आज, नौ अप्रैल तक दाखिले का अवसर
RELATED ARTICLES