नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। प्री-प्राइमरी, प्राइमरी समेत ऊपर की कक्षाओं में प्रवेश प्रवेश जारी है। आवासीय शिक्षा की सुविधा वाले जवाहर नवोदय विद्यालयों में हर बार की तरह इस बार भी दाखिले को जबरदस्त मारामारी है। नैनीताल जिले के सुयालबाड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं कक्षा की एक-एक सीट पर 207 छात्रों ने दावेदारी की है। वहीं, छठी कक्षा की 80 सीटों पर दाखिले के लिए 4000 से अधिक आवेदन आए हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालयों में रिक्त सीटों के अनुसार हर सत्र में कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिले के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। इस सत्र में प्रवेश के लिए दोनों कक्षाओं के आवेदन सितंबर से 15 दिसंबर 2021 तक मांगे गए थे। देशभर से कोई भी इसमें आवेदन कर सकता है। जिसके बाद उनका लैटरल एंट्री सलेक्शन टेस्ट कराया जाता है। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में कक्षा 6 और कक्षा 9 दोनों में 80-80 सीटें निर्धारित हैं। हालांकि इस बार नौंवी में महज 5 और छठी में 80 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया चलनी है। जानकारी के अनुसार नौंवी की 5 सीटों पर 1039 छात्रों ने आवेदन किया है। यानी हर एक सीट पर 207 छात्र दाखिला चाह रहे हैं। वहीं, छठी की 80 सीटों पर 4000 से अधिक ने आवेदन किया है।
9 अप्रैल को होनी है परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए लैटरल एंट्री सलेक्शन टेस्ट 9 अप्रैल 2022 को होना है। वहीं, छठी में प्रवेश के लिए टेस्ट 30 अप्रैल 2022 को होगा।
हल्द्वानी में पहली बार परीक्षा केंद्र
जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी के प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि अब तक प्रवेश परीक्षा विद्यालय कैंपस में ही कराई जाती रही है लेकिन, इस बार कोविड प्रोटोकॉल और अधिक आवेदनों के चलते अलग-अलग ब्लॉकों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नौंवी की प्रवेश परीक्षा पहली बार हल्द्वानी में चार केंद्रों (जीजीआईसी हल्द्वानी, खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज, ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज, एचएन इंटर कॉलेज) में होगी। वहीं, छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए जिलेभर में 14 परीक्षा केंद्र बने हैं। हल्द्वानी में 4, रामनगर में 2, कोटाबाग में 2 व अन्य विकासखंडों में एक-एक परीक्षा केंद्र हैं।
नवोदय की एक सीट पर दाखिले को 207 दावेदार
RELATED ARTICLES