भवाली। उत्तराखंड परिवहन निगम के भवाली रोडवेज में लंबे समय से चालकों के कई पद रिक्त चल रहे हैं। जिसका सीधा असर डिपो की आय पर पड़ रहा है, जबकि संसाधनों का अभाव भी रोडवेज की सेहत बिगाड़ रहा है। आलम यह है कि करीब 32 ई टिकटिंग मशीनों के सापेक्ष डिपो के पास कुल 23 मशीन उपलब्ध हैं। 9 टिकटिंग मशीने कम होने से परेशानी हो रही है। उनमें भी कई मशीनें परेशान करती रहती है। वहीं 17 चालकों की कमी चल रही है। भवाली डिपो के पास वर्तमान में 32 बसों का बेड़ा है। वहीं हर रोज यहां से 16 मार्गों पर बसों का संचालन किया जाता है। चालकों के अभाव से यहां हर रोज सेवाएं बाधित रहती है। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, दूसरी ओर बसों का नियमित संचालन नहीं होने से इसका सीधा असर डिपो की आय पर पड़ता है। वहीं ई टिकटिंग मशीनें उपलब्ध नहीं होने और छह मशीनों के खराब होने के चलते परिचालकों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से परेशानी हर दिन बढ़ रही है। डिपो से मिली जानकारी अनुसार नियमित 16 सेवाओं के संचालन के लिए 17 चालकों की कमी चल रही है। इसके अलावा 32 मशीनों के सापेक्ष डिपो के पास केवल 23 मशीनें उपलब्ध हैं। और निगम ने डिपो को हर दिन संचालित मार्गो से 4 लाख 3 हजार रुपये का टारगेट दिया है। लेकिन 17 चालकों की कमी से टारगेट पूरा करने में मुश्किलें हो रही है। प्रत्येक दिन 73 प्रतिशत तक ही अर्निंग बसों से किया जा पाता है।
रोडवेज में 17 चालको की कमी है। निगम को बताया गया है। 9 ई टिकटिंग मशीने कम है। 16 मार्गो पर बसों का संचालन किया जाता है। 4 लाख 3 हजार का टारगेट हर दिन है। चालको की कमी से 73 प्रतिशत अर्निंग हो रही है। मनोज दुर्गापाल, एआरएम भवाली
भवाली रोडवेज में चालकों की कमी टिकट मशीन बनीं समस्या
RELATED ARTICLES