Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डराशन की 20 दुकानें सस्पेंड और 60 पर जुर्माना

राशन की 20 दुकानें सस्पेंड और 60 पर जुर्माना

जिले में राशन ऑनलाइन नहीं बांटने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। रविवार को पूर्ति विभाग ने हल्द्वानी और लालकुआं के 80 दुकानदारों पर कार्रवाई की है। इसमें से 20 दुकानों को सस्पेंड कर दिया गया है, इसके अलावा 60 दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है। पूर्ति विभाग की कार्रवाई से राशन दुकानदारों में खलबली मच गई है। वहीं अप्रैल माह से प्रत्येक दुकानदार को ऑनलाइन राशन बांटना एक चुनौती भी हो गई है। ऑनलाइन और ऑफलाइन बांटने वालों पर पूर्ति विभाग नजर बनाए हुए है।
हल्द्वानी और लालकुआं में 240 सस्ता गल्ला की दुकानें हैं। लगातार ऑनलाइन राशन बांटने के निर्देश देने के बाद भी दुकानदार ऑफलाइन ही राशन बांटे जा रहे हैं। लेकिन पूर्ति विभाग ने इन्हें सबक सिखाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें सबसे पहले कार्रवाई की शुरूआत हल्द्वानी से पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने की है। उन्होंने ऑफलाइन राशन बांटने वाले 80 दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा अन्य दुकानदारों पर भी नजर बनी हुई है। शनिवार को आपके प्रिय हिन्दुस्तान अखबार ने राशन के बढ़ रहे कालाबारी की रोकथाम के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन राशन बांटने वाले दुकानदारों की खबर छापी थी। यहां पर बीते दो माह का आंकड़ा देखा जाए तो फरवरी माह में 2 लाख 29 हजार 540 कार्डधारकों में से 1 लाख 23 हजार 498 राशन कार्डधारकों को ऑनलाइन राशन बांटा गया। इसके अलावा मार्च माह की बात करें तो कार्डधारकों की संख्या बढ़कर 2 लाख 41 हजार 775 हो गई है। इसमें से 1 लाख 34 हजार 821 राशनकार्ड धारकों को ऑनलाइन राशन बंट पाया है। इसके बाद मामले में डीएसओ मनोज वर्मन ने जिले के सभी पूर्ति निरीक्षकों को मामले की जांच के आदेश दिए थे। रविवार को पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोड
हल्द्वानी और लालकुआं में ऑफलाइन राशन बांटने वाले 80 दुकानदार चिन्हित हुए हैं। इसमें 20 दुकानदार तो ऐसे हैं जो लगातार ऑफलाइन ही राशन बांट रहे थे, इसलिए इनकी दुकानों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा 60 दुकानदार ऑनलाइन और ऑफलाइन करके बांट रहे थे, इसलिए इन लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। इसके बाद भी नहीं सुधरे तो दुकानों को सस्पेंड कर दिया जाएगा। – रवि सनवाल, पूर्ति निरीक्षक हल्द्वानी, लालकुआं
आज 22 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की है,
ऑनलाइन नहीं बांटने पर 20 दुकाने सस्पेंड 60 दुकानों पर जुर्माना किया गया है
240 हल्द्वानी और लालकुआं
पूर्ति विभाग ने हल्द्वानी और लालकुआं के 80 राशन की दुकानों पर कार्रवाई की है, इसमें से 20 दुकानों पर सस्पेंड और 60 दुकानों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments