नैनीताल में भी जल्द स्थानीय लोगों व सैलानियों को सीएनजी पंप की सुविधा मिल पाएगी। कुमाऊं मंडल विकास निगम चार नए पेट्रोल पंप खोलने जा रहा है। इसमें एक एरीज बैंक के पास प्रस्तावित है। यहां पर पेट्रोल डीजल के साथ सीएनजी भी मिलेगी। इससे नैनीताल आने जाने वाले लोगों के साथ सैलानियों को भी लाभ होगा। दिल्ली से आने वाले कई पर्यटन सीएनजी सुविधा न मिलने के कारण नैनीताल तक सीएनजी वाहन नहीं ला पाते। इसके अलावा स्थानीय लोगों के लिए भी यदि नैनीताल में सीएनजी की सुविधा उपलब्ध होने से यह फायदेमंद साबित होगा। केएमवीएन के महाप्रबंधन एपी वाजपेयी ने बताया रुद्रपुर, गरमपानी, रानीखेत के साथ नैनीताल स्थित एरीज बैंड के पास पंप स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। एरीज बैंड पर सीएनजी भी मिल पाएगी। इसके लिए निविदा आमंत्रित कर दी गई है।
प्रदूषण के साथ महंगाई से राहत
सीएनजी की सुविधा तेजी से बढ़ रही है। नैनीताल में भी सीएनजी पंप खुलने से स्थानीय लोगों को फायदा होगा। इससे प्रदूषण के साथ पेट्रोल-डीजल की महंगाई से भी राहत मिलेगी। पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सीएनजी सस्ता होने के साथ माइलेज भी काफी अधिक देता है।
पहाड़ का पहला सीएनजी स्टेशन नैनीताल में बनेगा
RELATED ARTICLES