देहरादून। आशारोड़ी में एलिवेटेड रोड के लिए पेड़ काटे जाने का विरोध और तेज होने लगा है। पर्यावरण प्रेमी और संगठनों से जुड़े लोग वहां रोजाना धरना देंगे। इसके अलावा शहर में जाम से निपटने के लिए एलिवेटेड रोड बनाने की भी मांग की जाएगी। पर्यावरणविद डा. रवि चोपड़ा की अध्यक्षता में हुई संगठनों की बैठक में ये तय किया गया। संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी ने बताया कि बैठक में ये भी तय हुआ कि दस अप्रैल तक रोजाना चार से पांच घंटे वहां पेड़ कटने का लोग विरोध करेंगे। इसके अलावा भविष्य के लिए प्रस्तावित सभी एक्सप्रेस वे, एलिवेटेड रोड़,फ्लाईओवर की डिटेल लेकर इनके लिए पेड़ ना काटे जाने की भी मांग की जाएगी। पेड़ काटे जाने के खिलाफ सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस आंदोलन में जाने माने लोगों और सेलिब्रिटीज को भी जोड़ने की योजना है। दून निवासी टीवी कलाकार अर्चना पूरण सिंह से भी कुछ पर्यावरण प्रेमियों ने संपर्क किया है। बैठक में मनोज डिमरी, सिटीजन फार ग्रीन दून से जया सिंह, हिमांशु अरोड़ा, रुचि सिंह, मनोज ध्यानी,जेपी मैठाणी, विक्रम भंडारी,प्रदीप कुकरेती,नीलेश राठी, किरण सिंह और बाबी पंवार भी मौजूद रहे।